YRKKH: विलेन बनेंगी आरोही की बेटी रूही, दिखाएंगी अपना असली चेहरा!

ये रिश्ता क्या कहलाता है इऩ दिनों हिट चल रहा है शो की कहानी में नया मोड़ आ गया है जिसकी वजह से ये दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है शो में अबतक अभि -अबीर के साथ समय बीता रहा है वहीं शो की कहानी अबीर और रुही के ईद-गिर्द घूमती नजर आ रही है. शो ने दर्शकों को 14 साल से अपना दिवाना बनाया हुआ अब ये ट्विस्ट देख दर्शक शो मे अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला ये जानने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

आपको बता दें, कि समर कैंप में अभिमन्यु अबीर के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और यह सब रूही को पसंद नहीं आ रहा. यह सब अक्षरा और आरोही अच्छे से नोटिस भी कर रही है, लेकिन अभि कुछ नहीं समझ रहा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि समर कैंप में हो रहे टास्क में अबीर और अभिमन्यु एक टीम में होते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर और अभि साथ मिलकर गार्डन में नया पौधा लगाते हैं और आरोही ये सब बहुत ध्यान से देख रही होती है. वह बार-बार सोचती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये दोनों और पास हो जाएंगे. इस दौरान रूही, अक्षरा और अभिनव के पास होती है, लेकिन वह टास्क में ध्यान नहीं देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु किसी काम से अबीर के पास से जाता है, तब वहीं रूही आ जाती है और अपनी मां से पूछती है कि पॉपी कहां है? इस दौरान रूही के हाथ में हल्का सा स्क्रैच लगा होता है, जिसे देख अबीर कहता है कि यह बहुत छोटा है. इस बात पर रूही भी जवाब देती है कि मेरे पॉपी मुझे हल्का सा भी स्क्रैच नहीं लगते देते. तभी अचानक अबीर के हाथ में हल्की सी चोट लगती है और अपने बेटे की आवाज सुनकर अभि भागकर आ जाता है और अपने बेटे का हाथ देखने लगता है. यह सब देखकर रूही भड़क जाएगी.

रूही करेंगी बड़ा तमाशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अबीर यह टास्क जीत जाते हैं, जिस वजह से अभि अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस करता है. यह सब रूही से बर्दाश्त नहीं होता और वह आगे आकर जबरदस्ती अबीर को अपने पॉपी को कंधे से उतारती है. इस दौरान वह अबीर को धक्का भी देती है, जिस वजह से काफी तमाशा होता है. इसके बाद, जब रूही आरोही को कहती है कि उसे अपने पुराने वाले पॉपी चाहिए, तो वह अपनी बेटी से कहती है कि तुम्हें खुद जाकर अपने पॉपी से बात करनी चाहिए. दूसरी तरफ, अक्षरा भी अभिमन्यु से बात करने का सोचती है.

YRKKH: अबीर की बचपन की फोटो देख रोएगा अभिमन्यु, टूटेगा रूही का दिल

इऩ दिनों ये ऱिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जबसे में अभिमन्यु को पता चला है कि अबीर उसका बेटा है वो उसे हर तरह से पाने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही अबीर का स्पेशल फील करवा रहा है.अब तक एपिसोड़ में दिखाया गया है कि अक्षरा और अभिनव को पता चलता है कि आरोही और अभिमन्यु भी समर कैंप में है, जिसके बाद अक्षु और आरोही वहां से अपना बैग लेकर निकलने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि, सीरियल में अभी एक और ट्विस्ट आना बाकी है.

आपको बता दे, कि हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैंप में एक दूसरे के सामने आने के बाद आरोही और अक्षरा घर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अबीर और रूही को हंसते खेलते देखकर वह दोनों रुक जाती हैं. इसके बाद कैंप में नए गेम्स की अनाउंसमेंट हो जाती है, जिसमें रूही और अबीर दोनों ही जीतने के बाद करते हैं. दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मुस्कान सबसे शादी पर राय लेती है. हर कोई उसे अपने करियर पर फोकस करने की बात कहता है. वहीं, जब वह कायरव के मुंह से सुनती है कि उसे प्यार और शादी में भरोसा नहीं है, तो मायूस हो जाती है और किसी और लड़के मिलने के लिए हां कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु रूही के साथ मस्ती कर रहा होता है, तभी अबीर को सब स्लो-स्लो कहकर चिढ़ाते हैं. यह बातें सुनकर अभि अपनी रूही को भूलकर वहां से अपने बेटे के पास चला जाता है और यह चीज नन्ही रूही को पसंद नहीं आती। दूसरी तरफ अबीर की समझदारी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह सभी बच्चों को बेहद ही प्यार से जवाब देता है, जिससे अभिनव काफी खुश होता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव एक टास्क में हिस्सा लेते हैं, तब ही अभि अभिनव से अपने बेटे के बचपन के बारे में पूछता है. इस दौरान अभिनव भी उसे अबीर की बचपन के तस्वीरें दिखाता है, जिसे देखकर वह रोने लगता है. वह अबीर के पहली बार चलने से लेकर बोलने तक की यादों में खो जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें