बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में सभी कंटेस्टेंट कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को टारगेट कर रहे हैं. घर में जब भी कविता कुछ भी कहते हुए नजर आती हैं तो घर के हर सदस्य कविता पर निशाना साधने लगते हैं.
हर छोटी सी बात पर बिग बौस हाउस (Bigg Boss House) में कविता को टारगेट किया जाता है. और आए दिन हर सदस्य से उनकी लड़ाई होने लगती है.
बिग बौस 14 के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अली गोनी (Aly Goni) और कविता कौशिक के बीच घमासान लड़ाई हुई. इस लड़ाई के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी से कह दिया था कि गुस्से के मामले में वह उनकी बाप है.
ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना के लिजेंड फुटबौलर डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में हुआ निधन
जिसके बाद अली ने कविता पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह मेरे माता पिता की बेइज्जती कर रही है. इस दौरान अली गोनी घर का सामान तोड़ते हुए भी नजर आए.
View this post on Instagram
अली गोनी की वजह से कविता कौशिक को चोट भी लग गई थी. अली गोनी की बातों से वह बहुत परेशान हुई. बिग बौस हाउस में वह फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दी.
तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि अली गोनी का गुस्सा देखकर कविता कौशिक के पति रोनित विश्वास (Ronit Biswas) बुरी तरह से भड़क गए हैं. और उन्होंने अली की जमकर लताड़ लगाई है.
खबरों के अनुसार कविता कौशिक के पति रोनित बिश्वास ने कहा है कि मैंने ‘बिग बौस 14′ का प्रोमो देखा था. उस प्रोमो को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरी पत्नी कविता की हालत देखकर आंखों में आंसू आ गए. अली गोनी ने कविता के साथ बहुत बुरी तरह से लड़ाई की थी.
जब मैंने एपिसोड में कविता कौशिक को बराबरी करते देखा तब मुझे अच्छा लगा. मुझे अपनी पत्नी पर नाज है कि मामले को उसने अपने तरीके से सुलझाया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: कविता कौशिक से भिड़ी रुबीना
बताया जा रहा है कि रोनित बिश्वास ने कहा है कि उनके परिवार के लोग अली गोनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अली लड़ाई करते हुए अपनी सीमा पार करने की कोशिश की है. उनको इस बात की सजा मिलनी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोनित बिश्वास ने आगे कहा कि टीवी पर साफ दिखाई दे रहा था कि अली कितनी बुरी तरह से कविता कौशिक से भिड़ गए थे. अगर एक आदमी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करता है तो इससे एक बात साफ हो जाती है कि उनके दिमाग में कोई दिक्कत है. अली गोनी जैसे लोग महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन उनका गुस्सा इससे भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. घर में हंगामा करने के लिए बिग बौस ने ओली को केवल नौमिनेट किया है.
ये भी पढ़ें- अब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी ‘सास-बहू और बेटियां’
रोनित बिश्वास ने ये भी कहा कि क्या बिग बौस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अली बाकी लोगों को भी नुकसान पहुंचाए. ये एक बड़ा सवाल है. मेरे हिसाब से अली गोनी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. कविता कौशिक के पति होने के नाते मुझे अली गोनी का बर्ताव जरा भी पसंद नहीं आया.