Lockdown का तीसरा चरण बीतनें वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 18 मई तक Lockdown 4.0 के लागू करने का सन्देश दे दिया है ऐसे में कई मामलों में छूट के बावजूद भी फिल्म इंडस्ट्री को राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. ऐसे में घरों में रह रहे एक्टर और ऐक्ट्रेस भी खुद को अलग अलग तरीकों से व्यस्त रखनें की कोशिश कर रहें हैं.
इसी कड़ी में Bolllywood ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें वह बेली डांस सीखती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में वह पूरी तरीके से सामनें से नहीं दिख रहीं हैं बल्कि उनके पीछे की दीवार में लगे सीसे में उनके द्वारा किये जा रहे बेली डांस के स्टेप्स को देखा जा सकता है.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किये वीडियो के कैप्शन में लिखा की “आज इंटरव्यू में मैंने पूछा कि लोगों को ये क्यों नहीं पता कि मैं कथक डांसर भी हूं या क्यों मैंने कई फिल्मों में डांस नहीं किया. उस पर मेरी प्रतिक्रिया थी कि मैं अब एक नई कला सीख रही हूं. (Today in an interview I got asked why people don’t know that I am a trained kathak dancer, or why I don’t dance in many films…My response to that was I am learning a new art form to satisfy my creative urges… ),
उन्होंने आगे लिखा की ‘दिमाग में बिना किसी उद्देश्य के, बिना किसी अपेक्षा के सीखना चाहिए. बिना यह सोचे कि फिल्म में वह सीख कैसे काम आ सकती है.. या एक परिवार की सभा में, या कहीं भी जहां ये काम आ सकती है. (with no goal in mind… One must just learn without expectations… without thinking about how that learning could come in handy in a film, or at a family gathering, or anything for that matter…).
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बौलीवुड की उन ऐक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्हें बहुत जल्दी ही फिल्मों से सफलता मिल गई थी. उन्होंने पहली बार साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) से सफलता का स्वाद चखा था. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) नें नगमा खातून का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों नें काफी पसंद किया था. इसके बाद वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2’ (Gangs of Wasseypur 2) में भी नज़र आईं. ऋचा नें ‘ओये लक्की-लक्की ओये’ (Oye Lucky Lucky Oye) से बौलीवुड में डेब्यू किया था.