डिजिटल दौर में आज फोन सब के लिए खास हो गया है. हाथ में कुछ नजर आए न आए, फोन जरूर नजर आता है, जिस से आप सोशल मीडिया पर आने के लिए क्याक्या कर बैठते हैं. आज के युवाओं को सोशल मीडिया पर लाइक और कमैंट्स पाने का गजब का चसका है, जिस के लिए वे बस रील्स और सैल्फी लेने का शौक रखते हैं. लेकिन यह शौक आज लोगों की जान का खतरा बन चुका है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिन में लोगों की जान का खतरा सिर्फ रील्स और सैल्फी बने हैं. लोग सैल्फी और रील बनाने में इतने खो जाते हैं कि अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.
ऐसा ही हाल में एक महाराष्ट्र का वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक लड़की रील बनातेबनाते खाई में जा गिरी, जिस के बाद वह खून से लथपथ खाई से लाई गई.
रेलवे ट्रैक पर सैल्फी लेने के चक्कर में पतिपत्नी ने गंवाई जान
राजस्थान के पाली जिले से ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया. इस में रेलवे ट्रैक पर सैल्फी लेना भारी पड़ गया. बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से ट्रेन के ब्रिज पर पतिपत्नी सेल्फी ले रहे थे. सैल्फी लेते हुए उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि अचानक उन के सामने ट्रेन आ रही है, फिर उस के बाद जो हुआ, उस को देख कर सभी के होश उड़ गए.
दरअसल, ट्रेन को तेजी से अपनी तरफ आते हुए देख कर पतिपत्नी घबरा गए. इसी घबराहट में उन्होंने खौफनाक कदम उठा कर गहरी खाई में छलांग लगा दी. इस सीन को वहां मौजूद लोगों ने देखा, तो शोर मचाया. बाद में घायल हुए शख्स को खोज कर जोधपुर अस्पताल में भरती कराया गया.
महाराष्ट्र में रील बनातेबनाते लड़की खाई में गिरी
यह मामला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर इलाके का है, जहां रील और सैल्फी के पागलपन में एक महिला कार बैक करते समय सीधे खाई में जा गिरी. 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे छत्रपति संभाजीनगर के हनुमाननगर की रहने वाली थी. वह शूलीभंजन दत्तधाम मंदिर में मोबाइल फोन पर रील बना रही थी. इस रील को बनाने के चक्कर में श्वेता ने अपनी जान खतरे में डाल दी.
दरअसल, श्वेता कार चला रही थी और गाड़ी रिवर्स गियर में थी. इस दौरान लड़की का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर चला गया. इस के बाद कार सीधे पहाड़ी से तकरीबन 300 फुट नीचे गिरी और इस लड़की की मौत हो गई.
सैल्फी लेते हुए गोमती नदी में गिरा था नाबालिग
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सैल्फी के शौक में एक बच्चे ने अपनी जान गंवा दी थी. दोस्तों के साथ गोमती नदी में सैल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से 15 साल का देवराज रावत गहरे पानी में डूब गया था. हादसे के 4 घंटे बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उस की लाश बरामद की थी.
बता दें कि नदी में नहाने के बाद 4 लोग फोटो खिंचवाने लगे. इस दौरान देवराज अपने दोस्त के साथ पानी में खड़े हो कर सैल्फी लेने लगा. अचानक पैर फिसलने से उस का बैलेंस बिगड़ गया और वह गहरे पानी में डूब गया. जब तक उसे बचाने के कोई उपाय करते, तब तक वह पानी में गायब हो चुका था. शोर के बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. गोताखोरों की मदद से उस की लाश को रैस्क्यू किया गया.
बाइक चलाते हुए बना रहा था रील, हुआ दर्दनाक हादसा
चलती बाइक पर रील बनाने का ट्रैंड भी काफी चल रहा है. लोगों पर रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि वे अपनी जान जोखिम में डाल कर भी रील बना रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई घटनाओं के वीडियो वायरल हो हुए हैं, जिन में लोगों को रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवाते देखा गया है. लेकिन फिर लोग इस से सबक नहीं ले रहे हैं और आज भी अपनी जान खतरे में डाल कर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जहां 2 लड़कों को चलती बाइक पर रील बनाना महंगा पड़ गया.
यह घटना महाराष्ट्र के हाईवे की है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि 2 लोग एक ही बाइक को तेज स्पीड पर चला रहे थे. बाइक के पीछे बैठा शख्स फ्रंट कैमरे से वीडियो बना रहा था और बाइक चला रहा शख्स भी राइडिंग से अपना ध्यान हटा कर कैमरे में देख रहा था. यहां तक तो ठीक था. दोनों मस्ती करते हुए बाइक पर बैठे रील बना रहे थे कि तभी इतने में बाइक हाईवे के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई. बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.