इन दिनों रोहित शेट्टी के अच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीवी के चर्चित रिएलिटी शो का नया सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस शो के लिए लगातार अप्रोच कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस शो से कई लोगों के नाम भी जुड़े हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम लगातार सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुई इस हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी इस समय कलर्स चैनल के डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आती हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही टीवी की ये बहू खतरों से खेलती हुई नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी ने किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में हो सकता है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो. हाल ही में बालिका वधू के 2 के बंद होने की ख़बरें सामने आईं थी. हालाकिं प्रोडक्शन की तरफ से अभी तक इस खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि यह शो खतरों के खिलाड़ी 12 के आने से पहले बंद हो जाएगा या फिर शिवांगी खुद ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं?
ये भी पढ़ें : राहुल तिवारी: वेटर से फिल्म एडिटर…
शो से जुड़े रहे हैं इन लोगों के नाम
रोहित शेट्टी के शो से अभी तक बिग बॉस 15 फेम सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और रुबीना दिलैक जैसे तमाम कलाकारों के नाम जु़ड़ रहे हैं.