मेरे पति की नौकरी छूट गई है, जब मैं नौकरी करने के लिए कहती हूं तो लड़ाई करता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 32 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे पति पहले एक कंपनी में काम करते थे, पर अब वे नौकरी छोड़ कर घर बैठे हैं. वे घर के एकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. लिहाजा, अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं. इस से घर में कलह का माहौल रहने लगा है. अगर मैं अपने मायके से मदद मांगने की कहती हूं, तो वे लड़ने लगते हैं और कोई दूसरी नौकरी भी नहीं ढूंढ़ रहे हैं.

मैं ने बीए पास किया हुआ है और शादी से पहले नौकरी करती थी, पर अब बच्चों की वजह से नौकरी पर भी नहीं जा सकती हूं. मैं अपने पति को घर चलाने की कई बार कह चुकी हूं, पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. इस वजह से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

यह आप के सब्र और समझ के इम्तिहान का वक्त है, जिस में पास होने के लिए आप को ही आमदनी का कोई जरीया ढूंढ़ना पड़ेगा. आप कोई नौकरी कर लें. चूंकि पहले कर चुकी हैं, इसलिए आप को इस का अनुभव है. बच्चों का कोई इंतजाम कर सकें तो सुकून से नौकरी कर सकेंगी.

हालफिलहाल तो पति से कोई उम्मीद न रखें, क्योंकि वह हिम्मत हारते नकारा हो चुका है और भाग्य के भरोसे बैठा है. अगर पति को मायके से मदद लेने में एतराज है, तो आप खुद बच्चों सहित मायके जा कर रह सकती हैं, बशर्ते वहां आप से किसी को कोई दिक्कत न हो. वहां नौकरी कर आप गैरत से खुद की और बच्चों की देखरेख व परवरिश कर सकती हैं.

मेरी पत्नी मुझसे दूर दूर रहती है और मायके भी ज्यादा जाती है मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी हाल फिलहाल में नई शादी हुई है. मेरी पत्नी काफी अच्छी है, लेकिन पता नहीं उसे बार बार घर क्यों जाना होता है. वे थोडेंथोडें दिनों में मायके चली जाती है. इतना ही नहीं, घर में वे मुझसे दूरदूर रहती है. मुझे डर है कि कहीं उसका कोई आशिक तो नहीं है. या फिर घर जाने की कोई और वजह है. मुझे इस समस्या का हल बताइए. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

आपकी नई शादी हुई है और आप फैमिली के साथ रहते है. हो सकता है वे नई फैमिली में एडजस्ट न कर पा रही हो या आपको शक है कि आपकी वाइफ का अफेयर चल रहा है तो इस बात का आपको पता जरूर लगाना चाहिए और ऐसा है भी तो उसकी वजह जान उसे छुटकारा पाना चाहिए.

अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है कि आपकी पत्नी अलग घर चाहती हो, वे फैमिली के साथ नहीं रहना चाहती हो. क्योंकि वो भी अपनी फैमिली बनाना चाहती हैं.

घर में दूरदूर रहने की वजह ये हो सकती है कि वे सबके सामने शर्माती हो. इसलिए वे आपसे दूर रहती हो या हो सकता है वे खुद को सबके साथ कंफेर्टेबल महसूस न करती हो. लेकिन इस तरह हो सकता है कि वे फैमिली अलग हो जाएं, तो ये जरूरी है. कि घर के बड़े साथ बैठे और बात करें.

इतना ही नहीं जो लड़की आपके घर आई है उससे आप लोग ज्यादा बात करें घुलने मिलने की कोशिश करें, उसे खुश रखे और बातचीत करें. ऐसा करने घर में दरार नहीं आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें