टीवी शोज और भोजपुरी फिल्मों की जान कही जाने वाली रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. होट और बौल्ड अंदाज में नजर आने वाली रश्मि के फैंस को उनके सभी लुक्स बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो फोटोशूट कराती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया धमाल
टीवी से भोजपुरी फिल्मों तक…
“उतरन” की “तपस्या” हो या नागिन का अवतार रश्मि ने सभी का दिल जीता. शायद यही कारण है की आज तपस्या यानी रश्मि देसाई घर-घर में जानी जाती हैं. रश्मि “झलक दिकला जा”, “कौमेडी सर्कस” और “जरा नचके दिखा” जैसे कई टीवी रियालिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. बात उनके भोजपुरी फिल्मीं कैरियर की बात करे तो उन्होंने “बलम बड़ा नादान” से शुरुआत की थी “बंबई की लैला छपरा का चैला”, “बदन टूटे ना” और “दुल्हा बाबू” में भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई
सोशल मीडिया में मचाया धमाल…
बात उनके सोशल मीडिया फैंस की करे तो अकेले इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर उनके 1.9 मिलीयन फौलोवर्स है. फेसबुक पर भी उनके फैंस कम नहीं हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ऐसे भोजपुरी फिल्मों की स्टार बनीं ये टीवी एक्ट्रेस…
सुर्खियों में रही पर्सनल लाइफ…
रश्मि की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चायों में रही. को- एक्टर के साथ शादी और फिर तलाक के बाद भी उनकी फैनफौलोविंग में कभी कमी नहीं आयी. बता दे की रश्मि ने साल 2012 में नंदिश सन्धु के साथ शादी की, पर ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और साल 2015 में वो अलग हो गये.
View this post on Instagram