रणवीर सिंह ले रहे हैं पापा बनने की ट्रेनिंग, गाइडर बने रणबीर कपूर

एक्टर रणबीर कपूर अपनी बेटी राह कपूर को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. वह हर जगह अपनी बेटी राह को लेकर बात करते नजर आते है. इसके अलावा वह बेटी के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. रणवीर सिंह भी पापा बनने वाले हैं जिसकी ट्रेनिंग वो एक्टर रणबीर कपूर से ले रहे हैं. क्योंकि वह भी जल्द इस जर्नी को एंजॉय करने वाले हैं. रणवीर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के दौरान बताया कि सितंबर में बेबी की डिलीवरी डेट है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


बौलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक पापा बनने से पहले रणवीर एक अच्छे पिता की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. हाल ही में अंबानी परिवार के फंक्शन के दौरान जब रणवीर, रणबीर से मिले तो वह उनकी फादरहुड जर्नी देखकर काफी इम्प्रेस हुए और दोनों ने इस टॉपिक पर बात भी की. दोनों ने जितनी देर बात की सिर्फ बच्चों को लेकर बात की. रणबीर जिस तरह बेटी राहा का ध्यान रखते हैं, रणवीर को वो देख काफी खुशी हुई.

इससे पहले खबर आई थी कि रणवीर बेबी होने के बाद लंबा पैटरनिटी ब्रेक लेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका ने अपने सारे काम खत्म कर दिए हैं. वहीं रणबीर बैजू बावरा के बाद लंबा ब्रेक लेंगे जिसमें वह दीपिका और बेबी के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. इसके बाद ही वह डॉन 3, शक्तिमान फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे.


दीपिका अब फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. प्रभास और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं बिग बी के साथ तो दीपिका पहले फिल्म पीकू कर चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें