दीपिका को छोड़ सभी लड़कियों को ये मानते हैं रणवीर

रणवीर और दीपिका की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. लंबेवक्त से लोग दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी से बहुत से लड़के और लड़कियों के दिल भी टूटें. ना जाने कितने लड़के और लड़कियों के क्रश थे दोनों. इसी बीच रणवीर ने अपनी फीमेल फैंस की चुटकी ले ली है.

लैक्मे फैशन वीक के मंच पर उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी दीपिका के अलावा उन्होंने दूसरी महिलाओं को बहन मानना शुरू कर दिया है. यहां तक की इस शो के दौरान भी उन्होंने फैशन डिजाइनर डौली, भावना और नंदिता को बहन कह के संबोधित कर रहे थे.

आपको बता दें कि रणवीर अपने फैंस को काफी तवज्जो देते हैं. बीती रात उन्होंने अपने एक फैन के लिए कुछ खास किया. खबरों की माने तो मुस्कान अरोरा नाम की एक लड़की रणवीर की कई सालों से डाई हार्ट फैन है. बीती रात वह रणवीर से मिलने उनके घर पहुंच गई. पर बदकिस्मती से रणवीर उस वक्त गर पर नहीं थे. पर उनके घरवालों ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इसके बाद रणवीर उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. उन्होंने मुस्कान के साथ तस्वीरें लीं और कुछ समय बिताया. बाद में मुस्कान ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर किए.

रणवीर-आलिया के रिश्ते पर महेश भट्ट का हैरान करने वाला बयान

महेश भट्ट हमेशा अपने बच्चों के रिलेशनशिप को ले कर चर्चा में रहे हैं. इसी मामले में एक बार फिर उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. रणवीर और आलिया का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, बौलीवुड के गलीयारों में अक्सर इनका चर्चा होती रहती है. पर शायद इस बारे में बात करने में महेश भट्ट सहज नहीं हैं.

आजकल रणवीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी करने में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ही इन दोनों के बारे में चर्चा और गर्मा गई हैं. रणबीर-आलिया की लवलाइफ अब बौलीवुड फैंस के लिए यह उत्सुकता पैदा कर रही है कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बनेंगे या नहीं.

क्या कहा महेश भट्ट ने

अक्सर इन मामलों पर खुल कर बोलने वाले महेश भट्ट से जब ये इन दोनों के बारे में पूछा गया तो वो असहज हो गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं कौन होता हूं.’

इस मामले पर और ज्यादा सफाई देते हुए महेश ने कहा कि, ‘जाहिर तौर पर दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आपको यह बात समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. रणबीर बेहतर इंसान हैं. मुझे पसंद भी हैं. अब उन्हें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है ये उन्हें सोचने और डिसीजन लेने की जरूरत है. इंटरव्यू में महेश ने आगे कहा कि, ‘मैं इस बारे में बात करने लगाने वाला कोई नहीं होता हूं कि ये सब कब होगा या वे किस तरह से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.’

आपको बात दें कि हाल ही में शूटिंग के दौरान आलिया घायल हो गई थी. जिसके बाद रणवीर उन्हें डाक्टर के पास ले गए थे. तब से दोनों तकरीबन हर जगह एक साथ ही नजर आते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें