भोजपुरी सिनेमा की पौपुलर एक्ट्रैस रानी चटर्जी के जबरदस्त गाने और एक्टिंग ने उनके फैंस को दीवाना बना रखा है. रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी उनके गानों से ही हैं. रानी का भोजपुरी सिनेमा ने बड़ा नाम है. उन्होंने भोजपुरी फैंस को सालोंसाल एंटरटेन किया है. रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.
View this post on Instagram
एक्ट्रैस की फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है. फैंस रानी चटर्जी के गानों और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. इनके गाने भी यूट्यूब पर बेहद फेमस है जो कि आते ही छा जाते हैं. इस आर्टिकल में रानी चटर्जी के सुपरहिट गानों के बारे में बताएंगे साथ ही रानी का नाम किन कंट्रौवर्सीज में आया है इस बारे में भी बताएंगे.
रानी चटर्जी का ‘दुश्मन बनल जमाना’ गाना सुपरडुपर हिट हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 61 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट खेसारी लाल यादव नजर आए थे. सबसे खास बात ये है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इस गाने में रानी कहर ढाती हुई दिखाई देती है.
गाना ‘मौका के लाभ ला’
रानी चटर्जी का गाना ‘मौका के लाभ ला’ भी बहुत पसंद किया गया. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली दोनों ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. इस गाने पर 45 मिलियन व्यूज आए.
‘मुंहवा से हेलो हेलो’ सौन्ग
‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाना यूट्यूब के पौपुलर गानों की लिस्ट में शुमार है. इस गाने में रानी चटर्जी के ठुमके मस्त है. यह गाना हिंदी फिल्म के किसी भी आइटम सौंग पर भारी है. इस गाने को भी लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट पवन सिंह नजर आए. गाने में दोनों के डांस की कैमिस्ट्री देखने लायक थी. ‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाने को खुद पवन सिंह ने आवाज दी है.
भोजपुरी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना
एक्ट्रैस रानी चटर्जी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना भोजपुरी फैंस का काफी पसंदीदा गाना है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया. इस गाने में रानी चटर्जी के साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आए. यूट्यूब पर इस गाने को 17 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ‘पातर पातर पियवा के’ गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.
रानी चटर्जी जितना अपनी एक्टिंग, गाने और करियर की वजह सेत लोगों के दिलों पर राज करती है. उतना ही रानी अपने विवादों की वजह से छाई रहती है. रानी कई बार कंट्रोवर्सी में आ चुकी है. करियर के शुरुआती दिनों में वे डायरेक्टर और एक्टर के साथ विवादों में आई है. उन्हें अपने करियर में छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं अपने रिश्ते में भी मारपीट के घेरे में आई.
पवन सिंह के साथ रिलेशन में हुई मारपीट
एक्ट्रैस ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था वह और पवन सिंह केवल कलाकार के तौर पर काम करते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं लेकिन मामला तब सुर्खियों में आया जब एक्ट्रैस एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि वह एक भोजपुरी एक्टर को डेट कर रही थी लेकिन उसने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद दोनों को आज तक साथ काम करते नहीं देखा गया. जिस बात से साफ था कि वह पवन सिंह को लेकर ही निशाना साध रही थी.
डायरेक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रैस रानी चटर्जी ने बौलीवुड के एक जानेमाने फिल्म निर्देशक और निर्माता पर भी कई गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी. यह निर्देशक कोई और नहीं बल्कि साजिद खान (Sajid Khan) थे. बिग बौस 16 में जाने से काफी विवाद भी हुआ था. रानी चटर्जी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘साजिद की टीम ने साल 2013 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय मुझे कौंटेक्ट किया और मुझे मिलने के लिए अपने घर बुलाया’.
उन्होंने मुझे इस फिल्म में ‘धोखा-धोखा’ आइटम सौन्ग करने का औफर दिया था. इसके लिए मुझे शौर्ट लहंगा पहनना होगा और अपनी टांगें दिखानी होंगी ऐसा कहा. मैं तब ज्यादा डर गई थी, जब उन्होंने मेरे से निजी सवाल पूछने शुरू किए. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट का साइज भी पूछा. इसके बाद उन्होंने मेरे बौयफ्रेंड से जुड़े सवाल किए और उसके साथ फिजिकल रिलेशन से जुड़े सवाल भी किए. उनके इन सवालों से मैं पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो गई थी और वहां से चली गई’.