‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाने पर रानी चटर्जी ने मचाया बवाल, साजिद खान ने पूछा था ब्रैस्ट का साइज

भोजपुरी सिनेमा की पौपुलर एक्ट्रैस रानी चटर्जी के जबरदस्त गाने और एक्टिंग ने उनके फैंस को दीवाना बना रखा है. रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी उनके गानों से ही हैं. रानी का भोजपुरी सिनेमा ने बड़ा नाम है. उन्होंने भोजपुरी फैंस को सालोंसाल एंटरटेन किया है. रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

एक्ट्रैस की फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है. फैंस रानी चटर्जी के गानों और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. इनके गाने भी यूट्यूब पर बेहद फेमस है जो कि आते ही छा जाते हैं. इस आर्टिकल में रानी चटर्जी के सुपरहिट गानों के बारे में बताएंगे साथ ही रानी का नाम किन कंट्रौवर्सीज में आया है इस बारे में भी बताएंगे.

रानी चटर्जी का ‘दुश्मन बनल जमाना’ गाना सुपरडुपर हिट हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 61 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट खेसारी लाल यादव नजर आए थे. सबसे खास बात ये है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इस गाने में रानी कहर ढाती हुई दिखाई देती है.

गाना ‘मौका के लाभ ला’

रानी चटर्जी का गाना ‘मौका के लाभ ला’ भी बहुत पसंद किया गया. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली दोनों ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. इस गाने पर 45 मिलियन व्यूज आए.

‘मुंहवा से हेलो हेलो’ सौन्ग

‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाना यूट्यूब के पौपुलर गानों की लिस्ट में शुमार है. इस गाने में रानी चटर्जी के ठुमके मस्त है. यह गाना हिंदी फिल्म के किसी भी आइटम सौंग पर भारी है. इस गाने को भी लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. इस गाने में रानी चटर्जी के अपोजिट पवन सिंह नजर आए. गाने में दोनों के डांस की कैमिस्ट्री देखने लायक थी. ‘मुंहवा से हेलो हेलो’ गाने को खुद पवन सिंह ने आवाज दी है.

भोजपुरी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना

एक्ट्रैस रानी चटर्जी का ‘पातर पातर पियवा के’ गाना भोजपुरी फैंस का काफी पसंदीदा गाना है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया. इस गाने में रानी चटर्जी के साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आए. यूट्यूब पर इस गाने को 17 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ‘पातर पातर पियवा के’ गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

रानी चटर्जी जितना अपनी एक्टिंग, गाने और करियर की वजह सेत लोगों के दिलों पर राज करती है. उतना ही रानी अपने विवादों की वजह से छाई रहती है. रानी कई बार कंट्रोवर्सी में आ चुकी है. करियर के शुरुआती दिनों में वे डायरेक्टर और एक्टर के साथ विवादों में आई है. उन्हें अपने करियर में छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं अपने रिश्ते में भी मारपीट के घेरे में आई.

पवन सिंह के साथ रिलेशन में हुई मारपीट

एक्ट्रैस ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था वह और पवन सिंह केवल कलाकार के तौर पर काम करते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं लेकिन मामला तब सुर्खियों में आया जब एक्ट्रैस एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि वह एक भोजपुरी एक्टर को डेट कर रही थी लेकिन उसने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद दोनों को आज तक साथ काम करते नहीं देखा गया. जिस बात से साफ था कि वह पवन सिंह को लेकर ही निशाना साध रही थी.

डायरेक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रैस रानी चटर्जी ने बौलीवुड के एक जानेमाने फिल्म निर्देशक और निर्माता पर भी कई गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी. यह निर्देशक कोई और नहीं बल्कि साजिद खान (Sajid Khan) थे. बिग बौस 16 में जाने से काफी विवाद भी हुआ था. रानी चटर्जी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘साजिद की टीम ने साल 2013 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय मुझे कौंटेक्ट किया और मुझे मिलने के लिए अपने घर बुलाया’.

उन्होंने मुझे इस फिल्म में ‘धोखा-धोखा’ आइटम सौन्ग करने का औफर दिया था. इसके लिए मुझे शौर्ट लहंगा पहनना होगा और अपनी टांगें दिखानी होंगी ऐसा कहा. मैं तब ज्यादा डर गई थी, जब उन्होंने मेरे से निजी सवाल पूछने शुरू किए. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट का साइज भी पूछा. इसके बाद उन्होंने मेरे बौयफ्रेंड से जुड़े सवाल किए और उसके साथ फिजिकल रिलेशन से जुड़े सवाल भी किए. उनके इन सवालों से मैं पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो गई थी और वहां से चली गई’.

शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बार फिर चर्चा में आई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रानी चटर्जी काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस (Bold Actresses) में से एक हैं जो कि बिना किसी से डरे अपनी बात सामने रखना जानती हैं. इसी के चलते बीते दिनों भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगें.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो कि टेलेन्ट को ध्यान में ना रखते हुए किसी और ही चीज़ पर ध्यान देते हैं. रानी चटर्जी का कहना है कि, “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई नई अदाकाराएं लॉन्च होती हैं लेकिन वे सभी लम्बा सफर तय नहीं कर पाती हैं, क्योंकि मेकर्स यहां पर प्रतिभा को तवज्जो नहीं देते हैं. बीते दिनों एक एक्टर ने कहा था कि उसे कोई भी लड़की चलेगी लेकिन अभी जो लड़कियां काम कर रही हैं उसे उनके साथ काम नहीं करना है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार ग्रुप बनाकर काम करते हैं, जिसमें एंट्री करना मुश्किल होता है.”

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसी के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को आड़े हाथों ले लिया है. जी हां रानी चटर्जी ने इन सभी के साथ साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स (Film Distributors) और निर्देशकों (Directors) पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि, “भोजपुरी सिनेमा के निर्देशकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा भी ऐसा किया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि इनकी चाहत क्या है. ये लोग पब्लिक के लिए फिल्में बनाते हैं या फिर अपने लिए.”

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बार उनके सुर्खियों में बनने का कारण उनकी कोई फिल्म या कोई फोटोशूट नहीं बल्कि उनका डिप्रेशन (Depression) है. जी हां एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें बताया था कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के एक व्यक्ति की वजह से वे काफी परेशान हैं और वे सुसाइड करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

उन्होनें अपने पोस्ट में बताया था कि धनंजय सिंह द्वारा लगातार ट्रोलिंग और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो कर वे परेशान हो चुकी हैं और इस बीच अगर वे कोई उल्टा कदम उठाती हैं तो इजका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धनंजय सिंह होगा. अपने उस पोस्ट में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी और लगता है मुंबई पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से लेकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस बात का खुलासा खुद रानी चटर्जी ने ही किया और एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि,- “#MumbaiPolice #thankyousomuch #FIR #darz I Will Fight.” हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि “मुझे खाने का मन नहीं करता था,  मैं इस बारे में सोच सोच कर रात भर जागती थी.”  इसके बाद जब रानी से पूछा गया कि इसके अलावा आपकी लाइफ में और कोई स्ट्रेस तो नहीं है तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “उस इंसान के परेशान करने के अलावा मेरी जिंदगी में कोई और स्ट्रेस नहीं है”.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके आगे बात करते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि, “मेरे जीवन में इसके अलावा कोई और टेंशन और स्ट्रेस नहीं है. मैंने सब कुछ छोड़ दिया था और किसी भी चीज के बारे में परेशान नहीं थी. मैंने खुद से कहा कि जो भी होगा, मैं उसे सहन कर लूंगी. लेकिन बस बहुत हुआ. मैं निराश थी. मैं खुद को मारने के तरीकों को ढूंढ रही थी. मैंने पंखे और जमीन के बीच की दूरी नाप ली थी.”  आत्महत्या करने पर रानी ने कहा, “अगर हर दिन आपको मोटी, बदसूरत, काली, बुड्ढी कहा जाता है, तो कब तक चुप रहेंगी. एक दिन तो रियेक्ट करेंगी ही ना.”

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें