गोवा फिल्म फेस्टिवल में यूपी की फिल्म पॉलिसी की सराहना

गोवा में आयोजित इन्टेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इन्डिया-2021 में यूपी की फिल्म पॉलिसी को खूब सराहना मिल रही है. यहां यूपी के फिल्म बन्धु का स्टॉल भी लगाया गया है जिसका उदघाटन मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक रणधीर कपूर और राहुल रावेल ने किया. वहीं फिल्म बन्धु के अध्यक्ष नवनीत सहगल और सचिव शिशिर के मार्गदर्शन में एक डेलीगेशन प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचा है.

फिल्म बन्धु के स्टॉल का उदघाटन करते हुए मशहूर फिल्म निर्देशक रणधीर कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि उनकी दमदार फिल्म नीति की वजह से ही समस्त निर्माता, निर्देशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आज गोवा में आयोजित फिल्म समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार का फिल्म बन्धु स्टाल का उद्घाटन उनके द्वारा हो रहा है. फिल्म निर्देशक राहुल रावेल ने यूपी को एक अद्भुत स्थान बताया. उन्होंने कहा कि यहां पर ज्यादा से ज्यादा फिल्में बननी चाहिये. उन्होंने यूपी सरकार के कार्यों तथा फिल्म नीति की खूब सराहना की. इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित निर्माता, निर्देशक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

दुनिया भर से आए निर्माता, निर्देशकों को एलडीडी पर दिखाई जा रहीं यूपी की शूटिंग लोकेशन

गोवा फिल्म फेस्टिवल में लगाए गए फिल्म बन्धु के स्टॉल पर यूपी सरकार की फिल्म नीतियों का प्रचार-प्रसार बुकलेट, फोल्डर देकर और एलईडी से किया जा रहा है. पूरी दुनिया से आये कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं, टेकनिकल विशेषज्ञों से सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन, नीति और यूपी की खूबसूरत फिल्म शूटिंग लोकेशन के बारे में चर्चा की जा रही है और प्रसारण किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु के उप निदेशक दिनेश कुमार सहगल ने निर्देशक रणधीर कपूर और राहुल रावेल से मुलाकात कर उनको उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने का न्योता भी दिया. बता दें कि गोवा फिल्म फेस्टिवल में यूपी की फिल्म पॉलिसी पर मशहूर फिल्म निदेशक करन जौहर तो इतने फिदा हो गये कि उनसे यह कहे बिना नहीं रहा गया कि यूपी के लखनऊ और वाराणसी में फिल्म शूट करो तो कहानियां अपने आप उभर जाती हैं.

क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरे इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. और इनके फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्होंने सगाई कर ली या नहीं. तो चलिए बताते हैं, आखिर क्या है रणबीर-आलिया  की सगाई का सच.

दरअसल हाल ही में रणबीर- आलिया, नीतू कपूर और कुछ फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि औफिशियसली उन दोनों ने  रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार, पढ़ें रिव्यू

 

खबर ये भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सगाई कर ली है. लेकिन यह खबर गलत साबित हुआ. बता दें कि रणबीर और आलिया नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली के साथ गए हैं.

बताया जा रहा है कि रणबीर- आलिया की सगाई की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने कहा है कि आलिया और रणबीर की सगाई अभी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की आज सगाई होती तो हमारा परिवार भी वहां उनके साथ होता. आलिया, रणबीर और नीतू वहां छुट्ट‍ियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें काफी समय से चर्चे में है. कुछ टाइम पहले तो दोनों की फेक वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. और अब खबर ये भी आने लगी थी कि 30 दिसंबर को उनकी सगाई होनी थी. लेकिन अब रणधीर कपूर ने उनकी सगाई की खबरों को बेबुनियाद बताया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें