Balika Vadhu 2: शो Off Air होने की खबर पर आनंद उर्फ Randeep Rai ने दिया ये रिएक्शन

साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.

इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है,  प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.

बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और  महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

इस शो को लेकर है अफवाह

एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

टीवी सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. मेकर्स शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने जा रहे हैं. शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

आनंदी और जिगर का किरदार निभा रहे वंश सयानी और श्रेया पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कहानी में 10 साल का लीप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

 

हाल ही में मेकर्स ने बालिका वधू 2 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें आनंदी,  आनंद और जिगर की पहली झलक देखने को मिल रही है.

 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (नायारा) बड़ी आनंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय को आनंद का किरदार निभा रहे हैं. और समृद्धि बावा को जिगर के भूमिका में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

शो के प्रोमो के अनुसार, कहानी में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. आनंदी और जिगर की शादी बचपन में ही हो जाती है लेकिन बड़े होने के बाद आनंदी और अनंत की लव स्टोरी की शुरुआत होगी.

 

शो में आनंदी और अनंत के बीच प्यार का ट्रैक दिखाया जाएगा.  आनंदी आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाएगी. उसकी मुलाकात आनंद से होगी. तो वहीं जब जिगर को इन दोनों के बारे में पता चलेगा तो उसे जलन होगी.  बालिका वधू 2 की कहानी बाल विवाह और कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें