Bollywood Update: ‘अंदाज अपना अपना’ पर झगड़ा

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पिट जाने के बाद आमिर खान फिलहाल टैलीविजन के इश्तिहारों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं, पर हाल ही में उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि फिल्म ‘अंदाज अपनाअपना 2’ बने. हम ने राजजी (राजकुमार संतोषी) से स्क्रिप्ट पर काम करने को कहा है. जैसे ही उन की स्क्रिप्ट तैयार होगी, सलमान खान और मैं निश्चित रूप से उस पर काम करना चाहेंगे.’’

पर यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं और इस फिल्म पर कोई भी काम शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनय कुमार सिन्हा के बच्चों ने कहा है कि वे कभी भी आमिर को फिल्म के राइट्स नहीं बेचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म ‘अंदाज अपनाअपना’ के राइट्स न तो आमिर के पास हैं और न ही डायरैक्टर राजकुमार संतोषी के पास. सिर्फ उन के पिता विनय कुमार सिन्हा ही राइट्स के असली मालिक हैं.

शरवरी वाघ को मिली बड़ी सफलता

कई साल पहले फरहान अख्तर ने ‘डौन’ फिल्म को दोबारा बनाया था. इस में शाहरुख खान ने वही किरदार निभाया था, जो कभी अमिताभ बच्चन ने किया था. फिर ‘डौन 2’ आई. उस में भी शाहरुख खान ही हीरो थे. पर अब फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘डौन 3’ में रणवीर सिंह हीरो होंगे और उन के साथ शरवरी वाघ रोमांस करने आ रही हैं.

बता दें कि पहले इस फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी थीं, पर अब उन्होंने इस फिल्म को अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से ‘बाय’ कह दिया है, जिस के बाद शरवरी वाघ को यह रोल मिला है.

काजोल ने खोले बीते कल के राज

काजोल को एक बेहतरीन हीरोइन और बिंदास औरत के रूप में जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कैसे अजय देवगन से मिली थीं और कैसे उन दोनों में प्यार पनपा था.

काजोल ने अपने कल के राज खोलते हुए बताया कि वे पहली बार अजय देवगन से एक फिल्म के सैट पर मिली थीं और उस समय दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे, पर समय के साथ, जैसेजैसे हालात बदले तो दोनों ने अपनेअपने रिश्ते खत्म किए, फिर उन की दोस्ती गहरी होती गई और आखिरकार उन का यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

काजोल ने यह भी बताया कि एक समय कैसे लोग उन्हें उन के रंग, वजन और चश्मे के आधार पर आंकते थे. पर इन नैगेटिव कमैंट के बावजूद वे लड़खड़ाई नहीं और अडिग रहीं, क्योंकि उन्हें अपने टैलेंट पर भरोसा था.

आलिया को बताया ‘पानी कम चाय’

महेश भट्ट ने 2 शादियां की थीं. उन के पहली पत्नी से 2 बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं और दूसरी पत्नी से आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट. इन चारों बच्चों में से पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने हीरोइन बन कर फिल्मों में काफी नाम कमाया है.

पर जब राहुल भट्ट से पूछा गया कि पूजा भट्ट और आलिया भट्ट में से कौन बेहतर है, तो उन्होंने सीधेतौर पर बोला, ‘‘मेरी राय में वह (आलिया भट्ट) मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है. न टैलेंट में, न रूप में और न ही सैक्सी होने के मामले में. मेरी बहन के सामने वह ‘पानी कम चाय’ है. भाईबहनों में सब से टैलेंटेड पूजा हैं. पूजा ने मेरे पिता की विरासत को आगे बढ़ाया. मैं ने उन का स्टारडम देखा है. वे उस समय देश की सब से बड़ी सैक्स सिंबल थीं.’’

Bollywood : “ये जवानी है दीवानी” एक बार फिर हुई बड़े पर्दे पर रिलीज

Bollywood : जैसा कि आप सब जानते हैं कि इन दिनों आ रहीं बौलीवुड फिल्म्स बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. लोगों के दिलों में साउथ की फिल्म्स को लेकर दिल्चस्पी बढ़ती दिखाई दे रही है जैसे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्टिंग के लोगों का दिल जीत लिया और लोगों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की. पुष्पा (Pushpa), पुष्पा 2 (Pushpa 2), केजीएफ (KGF) जैसी कई साउथ की फिल्मों ने औडियंस को इस कदर एंटरटेन किया कि लोगों के दिलों में बौलिवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों के प्रति प्यार उमड़ने लगा है.

जहां एक तरफ औडियंस बौलीवुड फिल्म्स को नापसंद करने लगे हैं तो वहीं एक थिएटर्स में री-रिलीज (Re-Release) का दौर शुरू हो चुका है. नई आ रही फिल्म्स फिल्म्स बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पा रही हैं जिस वजह से अब फिल्म मेकर्स और थिएटर्स वाले पुरानी मूवीज़ को थिएटर में री-रिलीज कर रहे हैं.

जैसा कि हमने देखा कि पिछले दिनों “रणबीर कपूर” (Ranbir Kapoor) की फिल्म “रौकस्टार” (Rockstar), “शाहरुख खान” (Shah Rukh Khan) की फिल्म “वीर ज़ारा” (Veer Zaara), “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge), “परदेस” (Pardes), “सलमान खान” (Salman) की फिल्म “हम आपके हैं कौन” (Hum Apke Hain Koun), और “इम्तियाज अली” (Imtiaz Ali) की फिल्म “लैला मजनू” (Laila Majnu) और ना जाने ऐसी कितनी फिल्म्स थिएटर्स में री-रिलीज हुईं और इस दौरान औडियंस भी इन एवरग्रीन फिल्म्स को फिर से देखने थिएटर पहुंची तो ऐसे में हम मान सकते हैं कि लोगों को नई बौलीवुड फिल्म्स इतना एंटरटेन नहीं कर पा रही है.

आपको बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म “ये जवानी है दीवानी” (Yeh Jawaani Hai Deewani) कई लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है तो ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. “रणबीर कपूर” (Ranbir Kapoor) और “दीपिका पादुकोण” (Deepika Padukone) की फिल्म ये जवानी है दीवानी एक बार फिर थिएटर्स में आज यानी 3 जनवरी 2025 को री-रिलीज हो चुकी है. अगर आपने यह फिल्म पहले नहीं देखी है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है कि आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्यूंकि यह फैमिली फिल्म पूरी तरह दोस्ती पर आधारित है.

एयरपोर्ट पर नन्हे फैन पर दिल हार बैठी आलिया भट्ट, यूं लुटाया प्यार

बौलीवुड की क्यूट मदर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इतना ही नहीं, उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर भी धमाल मचाती हैं, जिसको लेकर भी वे खबरों की हेडलाइंस में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट अपनी सादगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जब वे एक फैन पर अपना दिल हार बैठीं.

जी हां, आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पौट हुईं, जहां उनके कई फैंस ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में एक नन्हा फैन भी उनके पास आता दिखाई दिया, जिस पर आलिया खूब प्यार लुटाती नजर आईं. आलिया का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लोगों को आलिया का यूं नन्हे फैन के साथ प्यार लुटाना खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर एंट्री करती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट इस वीडियो में एक छोटे फैन से मुलाकात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आलिया भट्ट काफी खुश दिखाई दे रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट के अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

यूजर अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आपकी स्माइल ने दिल लूट लिया’. इसके अलावा कई यूजर्स को आलिया भट्ट का यह अंदाज काफी पसंद आया.

Anant Ambani की कॉकटेल पार्टी में बौलीवुड़ सितारों ने दी धमाकेदार एंट्री, देखें इनसाइड फोटोज

भारत के जानेमाने कारोबारी मुकेश अंबानी हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहते है. इन दिनों उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की खबरें खूब वायरल हो रही है. जी हां, प्री-वेंडिंग फक्शन में बीती रात कॉकटेल पार्टी का भी खास आयोजन किया गया था. जहां कई फिल्मी सितारों की इनसाइड फोटोज सामने आने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


गुजरात के जामनगर में आयोजित हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस कॉकटेल पार्टी में कई सितारों ने धमाकेदार एंट्री की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगी हैं. सामने आईं इन तस्वीरों में फिल्मी सितारे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग पार्टी में एन्जॉय करते दिखे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इस फंक्शन में सबसे पहले करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ इस खास फंक्शन में पहुंची. जहां अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में खान फैमिली ने एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं. अदाकारा करीना कपूर खान यहां डिजायनर और रेडी टू वियर साड़ी पहनकर पहुंचीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी. वही, इस पार्टी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट में ब्लैक गाउन पहने दिखीं. उनकी यहां से मस्ती करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कॉकटेल पार्टी के लिए फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबग भी यहां पहुंचे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पार्टी में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. जहां दोनों ने एक दूसरे का साथ क्लासी तस्वीरें क्लिक करवाईं. इस पार्टी की जान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगे. बता दें, अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देने के बाद उन्होंने पहली बार इस पार्टी में हिस्सा लिया है. जहां हर किसी की नजर इन पर टिकी हुई थी.

रणबीर को शराब डाल कर केक काटना पर यह बोलना पड़ा भारी, थाने में हुई शिकायत

बौलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी का मजा ले रहे हैं. एक्टर को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. हर कोई रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करता दिखा, लेकिन क्रिसमस के मौके रणबीर कपूर ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वे मुश्किल में फंस गए हैं. कपूर खानदार में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार का क्रिसमस पूरे परिवार में घर की नन्ही सदस्य राहा के साथ मनाया, जिस वजह से सभी ने ढेर सारी मस्ती की. इसी दौरान रणबीर कपूर ने केक पर शराब डालते हुए ‘जय माता दी’ बोल दिया, जिस वजह से वह विवादों में फंस गए हैं. इस मौके का वीडियो भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे फैंस का प्यार मिला है. इसी बीच, रणबीर कपूर के एक वीडियो का लोगों ने ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में देखा गया कि कपूर परिवार एक ही डायनिंग टेबल पर बैठा होता है और टेबल पर केक रखा होता है. इस पर फैमिली का एक सदस्य केक पर शराब डालता है और रणबीर हाथ में चाकू ले कर उस केक को काटने के लिए बैठे होते हैं. वीडियो के आखिर में रणबीर कपूर केक पर गिरी शराब में लाइटर से आग लगाते हैं और फिर ‘जयमाता दी’ बोलते हुए केक कट कर देते हैं. इस दौरान घर का हर सदस्य खुश होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को रणबीर कपूर की ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई. रणबीर कपूर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने एक्टर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस के फैंस को नाराज कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


रणबीर कपूर के खिलाफ यह मामला सिर्फ ट्रोलिंग तक ही नहीं रहा. एक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. मुंबई के घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत करने वाले ने दावा किया कि वीडियो में रणबीर को ‘जय माता दी’ कहते हुए केक पर शराब डालते और आग लगाते हुए देखे गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि हिंदू धर्म में, अन्य देवताओं का आह्वान करने से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते समय जानबूझ कर शराब का इस्तेमाल किया और ‘जय माता दी’ कहा. इसी के साथ रणबीर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. वैसे, सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए भी लोग इस तरह के आरोप लगा देते हैं.

फिल्म Animal पर चली सैंसर बोर्ड की कैंची, इस खास सीन को लेकर हुआ बवाल

बौलीवुड (Bollywood) स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की फिल्म एनिमल का इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन (Promotion) चल रहा है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. बता दें कि इस मूवी में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर ने काफी किंसिंग सीन्स (Kissing Scenes) भी दिए हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इस मूवी पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी है. इतना ही नहीं, हिंदी के कुछ शब्द बदलने की बात कही गई है.


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री रिलीज इंवेंट रखा था. इस समारोह में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. इस बीच एनिमल को लेकर एक खबर वायरल होने लगी है. सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को A सर्टिफिकेट देने के साथसाथ कुछ सीन्स हटाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोज-अप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग बदलवाए है. हिंदी के कुछ शब्द को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने की मांग की है. मालूम हो कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है जो कि बेहद हिंसक है इसलिए एनिमल को को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे.

इस दिन रिलीज होगी एनिमल मूवी

बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है. इस मूवी के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल निगेटिव रोल में है. मूवी में उनका लुक बेहद खतरनाक है. फैंस रणबीर कपूर और बॉबी देओल को साथ देखने के लिए बेताब है. लोगों का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

South Movies : नयनतारा की एक तसवीर ने किया फैंस को किया परेशान

साउथ सुपरस्टार्स की दुनिया में आज कई खबरों को लेकर हलचल बनी रही. आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल (Animal) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा बज क्रिएट किया. तो वहीं, आज कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर नए सफर की शुरुआत का इशारा दिया. इधर, तमिल फिल्म स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की मूवी ध्रुव नचथिरम (Dhruva Natchathiram) को लेकर काफी बज बना रहा.

तय वक्त पर नहीं रिलीज हो पाई चियान विक्रम की ध्रुव नचथिरम

तमिल फिल्म स्टार गौतम वसुदेव मेनन ने हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म ध्रुव नचथिरम के तय वक्त पर सिनेमाघर न पहुंच पाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. साथ ही फिल्म स्टार ने कहा कि ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचेगी. जिसका दोबारा ऐलान किया जाएगा. यहीं नहीं, फिल्म को वर्ल्ववाइड स्तर पर बकायदा एडवांस बुकिंग शुरू कर रिलीज किया जाएगा. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस खबर ने लोगों को निराश कर दिया था. ये फिल्म कानूनी पचड़े की वजह से 24 नवंबर के दिन रिलीज नहीं हो सकी है.

डायरेक्टर बनीं नयनतारा

तमिल फिल्म स्टार नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर इशारा दिया कि वो निर्देशन के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. अदाकारा ने कैमरे में झांकती हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘नए सफर के जादू पर विश्वास करें’ इस तस्वीर को देख लोगों ने अधाकारा से पूछा कि क्या वो वाकई डायरेक्शन फील्ड में आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

प्रभास संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मूवी एनिमल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा कि प्रभास स्टारर उनकी अगली फिल्म स्पिरिट में क्या उनके लिए कोई किरदार होगा. एक्टर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो प्रभास अन्ना संग काम करना चाहेंगे.

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना की जमकर खींची टांग

तेलुगु फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ तेलुगु फिल्म स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो में हिस्सा लिया. जहां फिल्म स्टार ने रश्मिका मंदाना की विजय देवरकोंडा को लेकर जमकर टांग खींची. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हुए.

थलापति विजय ने लियो प्रोड्यूसर के बेटे की शादी में मारी धांसू एंट्री

तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय ने हाल ही में फिल्म निर्माता लियो के प्रोड्यूसर के बेटे की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. जहां थलापति विजय डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

Year Ender 2022: उर्फी से लेकर कंगना तक, विवाद बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं ये 6 सितारे

साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है. वहीं साल बीतने से पहले हम आपको उन सितारों से रूबरू करवाएंगे. जो अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल हुए.

1- उर्फी जावेद

उर्फी जावेद का विवादों से गहरा नाता है. वहीं कुछ वक्त पहले जब उन्होंने तस्वीर क्लिक करवाने पर शर्माते हुए फ़ोटोग्राफ़र से कहा था, ‘क्यों शरमा रहे थे. फालतू शरमा रहे थे. क्या रेप किया मैंने, क्या किया? मैंने कुछ छेड़ा तुम्हें? नहीं छेड़ा ना.’ तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई दिनों तक ट्रोल होती रही थी. बता दें कि इन दिनों वो हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

2- कंगना रनौत

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना हर दिन किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती हैं. वहीं इस साल उन्होंने जब रणबीर और आलिया की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ये कहा था कि, रणबीर कपूर के किरदार का नाम ‘शिवा’ नहीं बल्कि ‘जलालुद्दीन रूमी’ था और बाहुबली की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने इसका नाम बदल दिया, तो एक्ट्रेस को रणबीर और आलिया के फ़ैंस ने जमकर लताड़ लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

3- रणबीर कपूर

इस लिस्ट में बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर का है. जिन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया को प्रेग्नेंसी में बॉडी शेम करते दिखे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस के नाराज फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir_Kapoor🔵 (@ranbir__kapoor13)

4- विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो इस साल अपने आपत्तिजनक बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई थी. दरअसल रणवीर सिंह के न्यूड फ़ोटोशूट पर बात करते हु उन्होंने कहा था कि, ‘अरे क्या प्रॉब्लम है पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है हम लोगों को भी आंख सेकने का मौक़ा दीजिए ना.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

5- हर्ष वर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने इस साल अपनी लाइफ की एक सैड स्टोरी सभी को बताई थी. दरअसल हर्ष ने कहा था कि, वो Lamborghini ख़रीदना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहे हैं. क्योंकि नई वाली 3 करोड़ की है. जिसके बाद हर्ष को भी सोशल मीडिया पर लोगों की काफी सारी बातें सुननी पड़ी थी.

6- ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा अपने बड़बोलेपन की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. इस साल उनका सबसे बड़ा विवाद वो था जब उन्होंने ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था ‘गलवान हाय कह रहा है.’ जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

रणबीर कपूर को लड़का चाहिए या लड़की किया खुलासा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. अपने आने वाले बच्चे को लेकर वह दोनों काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बात की खबर तो सभी उनके फैंस को अभी तक हो चुकी है.

हाल ही में रणबीर कपूर रविवार विद स्टार परिवार के शो में शिरकत की थी, जिसमें वह रुपाली गांगुली के साथ शो करते नजर आएं हैं. इसके साथ ही वह शो में बच्चें संभालने की ट्रेनिंग भी करते नजर आएं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लड़का चाहिए या लड़की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जब शो में रूपाली गांगुली ने रणबीर कपूर से पूछा कि तुम्हें लड़का चाहिए या लड़की तो रणबीर ने कहा कि मुझे तो बेटी ही चाहिए. जिसके बाद से रूपाली उन्हें बच्चा संभालने की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग देती नजर आ रही हैं. वह उन्हें बच्चा पकड़ने का तरीका बताती हैं.

वह कहती हैं कि हमेशा बच्चे के गर्दन के नीचे से सपोर्ट रहेगा . जिसके बाद से रणबीर गुड्डे को संभाल लेते हैं. कुछ समय पहले ही रणबीर और आलिया ने इस बात की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिया था कि वह बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.

जिसकी खबर मिलते ही उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थें. दोनों के फैंस को इस बात की जानकारी मिलते ही वह उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी थी.

बता दें कि इन दिनों आलिया भट्ट विदेश  में हैं तो उनका ख्याल रखने के लिए उनकी सास नीतू कपूर गई हैं. हालांकि जब आलिया कि प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस बारे में कुछ हीं कहा उन्होंने कहा कि इसका पता तो मुझे आपसे लगा है . थैक्यू बताने के लिए.

हालांकि रणबीर और आलिया अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. इस साल के आखिरी तक दोनों पेरेंट्स बन जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें