अतरंगी है लालू के लाल तेजप्रताप यादव, कभी नेता, तो कभी बाबा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते है. वे कभी अजीबो गरीब पौशाक में भी नजर आते है. लालू के लाल कभी कृष्ण भक्ती करते पाएं जाते है, तो कभी राम भक्त बन जाते है और भोलेनाथ के तो इतने बड़े भक्त है कि वे शिवलिंग का अभिषेक करते हुए अपना भी करवां देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जी हां, हाल ही में तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की है, जिससे देख उन्हे शिव प्रेमी कहा जा सकता है. तेजप्रताज यादव हमेशा ही भक्ती में लीन रहते है उन्होंने कई बार ऐसे बयान भी दिए है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हे राम, कृष्ण और साई बांबा सपने में दिखाई दिए है.

भोले से लिपटकर पोस्ट की वीडियो

इस वीडियो में आप देंख सकते है कि तेजप्रताप शिवलिंग को पकड़े हुए है और उनके ऊपर भाग का जल चढ़ाया जा रहा है, देखने वालों के लिए ये मजाक भी हो सकता है और कई लोगों के लिए अंध भक्ती भी हो सकती है, क्योकि देश के जब राजनेता ऐसा करते दिखाई देते है तो समाज किस दिशा में जाएंगा ये भलीभांती समझ आ जाता है.

सपने में दिखें थे राम

तेजप्रताप राजनीति दांव खेलने के लिए भी अपने ईष्ट का नाम लेते है उन्होंने एक बार बयान दिया था कि उन्हे सपने में भगवान राम दिखाई दिए है. भगवान राम उनके सपने में आए और कहा कि ये सब ढोंग कर रहे है. लेकिन ये पहली बार नहीं था, वे कई बार दावा कर चुके है कि भगवान उनके सपनों में आते है और उनसे बातें करते है. तेजप्रताप यादव के सपनों में कृष्ण भगवान से लेकर शिरडी के साईं बाबा तक आते है.

शिरडी के साई बाबा के चमत्कार की करते हैं बातें

साईं बाबा को लेकर उन्होंने कहा था कि शिरडी के साईं बाबा उनके सपने में आए थे और बाबा ने उन्हें चमत्कार दिखाया था. इस सपने को लेकर तेज प्रताप यादव ने दावा किया था कि उन्होंने शिरडी के साईं बाबा को याद किया और सोचा की उनका भभूत मिल जाए. इसके बाद जब वो अपने औफिस गए तो उन्हें टेबल पर भभूत का पैकेट मिला. Tejpratp

कभीकभी धरते हैं कृष्ण का रूप भी

साल 2023 में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आए थे. वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा था कि ‘विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ आपके रूप को देख रहा हूं.’ इसके अलावा उन्होंने कृष्ण पौशाक और बांसूरी के साथ अपना वीडियो साझा किया. इसमें वे बांसूरी बजाते हुए नजर आ रहे है.

कभी बनें पायलेट

भक्ती के अलावा कभी कभी ऐसी पौशाक भी पहन लेते है जो कि प्रोफेशनल लोग ही पहनते है. जैसे कि उनके इंस्टा पोस्ट में उन्होंने पायलेट की वर्दी पहनी हुई है. इतना ही नहीं, वे प्लेन उढ़ाते हुए भी वीडियो शेयर की है. इनके अलावा तेज प्रताज साइकिल चलाने का भी शौक रखते है और कई तरह के स्पोर्ट्स से भी जुड़े हुए है.

साल 2018 के मई महीने में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी शाही अंदाज में की थी. उन्होंने अपने लाड़ले के लिए काफी पढ़ी-लिखी और बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या को चुना था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें