तेलुगु, तामिल और कंन्नड सिनेमा की स्टार यानी रकुल प्रीत सिंह ने बौलीवुड में अपना पहला कदम साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से किया जिसके बाद उन्होंने करोड़ो का दिल जीत तो लिआ लेकिन हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की जिसको देखने बाद सभी दंग रह गए. रकुल प्रीत इन फोटोज में ब्लू बिकिनी में नजर आ रही है जिसे देखने के फैंस उनको काफी कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. रकुल प्रीत इन दिनों इब्जा की वादियों में डूबी हुई है. वो वहां छुट्टियां बिताने गई हैं और उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सभी की धड़कन बढ़ा रहे है.
अजय देवगन के साथ कर चुकी है स्क्रीन शेयर
अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल प्रीत सिंह उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभा चुकी है. ब्लू कलर की बिकिनी को पहनकर वो इंटरनेट पर आग लगा रही है. वो इब्जा के समुंदर में जमकर मौज मस्ती कर रही हैं और इन सेंसेशनल फोटोज से इंटरनेट पर हंगामा बचा रही है. फैंस रकुल की इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे है.
चश्मे ने और निखारा रकुल को
इन फोटोज में रकुल सनग्लासेज पहनी है जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए है. इन फोटोज की सबसे खास बात ये है की इन फोटोज में रकुल का मेक ओवर देखने को मिला. फोटोज में रकुल के बाल लाल रंग के दिख रहे है जो उनकी पर्सनेलिटी पर काफी सूट कर रहे है. इन हाई लाइडेट बालों को फैंस काफी पसंद कर रहे है.
अलग अलग पौज मारती नजर आए रकुल
बेहद हौट अंदाज में बैठी रकुल प्रीत न जाने किसके इंतजार में आस लगाए हुए हैं. लेकिन उनकी हर अदा जरुर बेहद खास दिख रही है.मरकुल प्रीत सिंह ने यहां आंखों ही आंखों में कई सारे इशारे कर डाले हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है, सोशल मीडिया पर रकुल की इन फोटोज को काफी वायरल किया जा रहा हैं.