Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा लोन चुकाने के लिए एक नयी मुसिबत में फंस जाती है. इसी वजह से शाह परिवार अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर बा ये सोच-सोचकर परेशान हो जाएगी कि आखिर किस तरह से वो लोग 40 लाख का कर्ज उतारेंगे. बा की हालत देखकर वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. वह अपना आपा खो बैठेगा और वो अनुपमा को खूब सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. वह उसे भला-बुरा कहती नजर आ रही है. तो वहीं समर और किंजल अनुपमा का साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- South Star राशी खन्ना इस एक्टर के साथ वेब सीरीज में कर रही हैं वापसी

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो जाएंगे. जी हां, शाह परिवार को कर्ज से मुक्त करने के लिए पहली बार अनुपमा, वनराज और राखी एक साथ खड़े होंगे.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को घर के कुछ सदस्यों से मदद मिलेगी. खबरों की माने तो शो में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा की मदद करने का फैसला लेता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

 

वनराद काव्या से कहता है कि तलाक के बाद भी अनुपमा ने हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ निभाया है. और आज जब अनुपमा पर मुसीबत आई है तब वह उसे अकेला नहीं छोड़ सकता है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा राखी से मदद मांगेगी. तो वहीं राखी अनुपमा की मदद करने के लिए एक चाल चलेगी. राखी अनुपमा से एक डील करेगी.  अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा राखी की डील मानेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें