Video: दुल्हे की चाह में राखी सांवत का नया टोटका, सर पर फोड़े अंडे

ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सांवत ऐसा कोई भी नहीं छोड़ती है जब उन्हे मीडिया कैप्चर ना करती हो उनकी नोटंकी हमेशा ही मीडिया के सामने आ ही जाती है कुछ दिनों पहले ही राखी का पायलट पर नोट उडाने का वीडिया वायरल हुआ था, अब हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो कुछ अलग  ही नोटंकी करती नजर आ रही है. जी हां, राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो पति की चाह में नया टोटका अजमा रही है.

आपको बता दें, कि राखी सांवत के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें राखी बारिश में अपने सर पर अंडे फोडती नजर आ रही है. और बोल रही है कि अच्छा पति मिल जाएं. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. साथ ही राखी का नया टोटका देख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी फिल्मों में एक छोटी- मोटी एक्टिंग मिल जाएगी लेकिन दुल्हा नहीं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे यार आपको कितने दुल्हे चाहिए, कोई इन्हें पोपटलाल का एडरेस दे दो.” राखी सावंत के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी के साथ बीते साल शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें भी वायरल हुईं. पहले तो आदिल ने राखी से शादी की बात नकारी लेकिन बाद में उन्होंने राखी को अपना लिया. हालांकि राखी और आदिल का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ही महीनों के बाद दोनों का तलाक हो गया.

मुंबई पुलिस पर गुस्साई राखी सावंत, कहा- इंसाफ दिलाओं

राखी सावंत (Rakhi sawant) इन दिनों अपने निजी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. पहले राख सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर अब राखी सावंत ने मुबंई पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा ही कि पुलिस जांच ठिक से नहीं कर रही है.इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि वे कभी भी आदिल को तलाक नहीं देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दे, कि राखी इन दिनों दुबई में अपनी डांस अकेडमी में है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निजी मामले को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘आदिल ने उस ईरानी लड़की को बुलाया, जिसके साथ उसने कथित तौर पर बलात्कार किया था. उसने उससे कहा कि वह राखी को तलाक देने के बाद उससे शादी करेगा. उसने आगे उससे अपने खिलाफ मामला हटाने के लिए कहा. आदिल ने भी फोन किया था. मुझे मैसूर के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मुझसे कहा कि वह सभी को छोड़कर मेरे साथ घर बसा लेंगे.’

आदिल को बताया मूर्ख

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा, ‘आदिल, तुम मूर्ख हो, तुम गलत कर रहे हो. तुम हर औरत से यही कहते हो. तुम जेल में हो. अपनी पत्नी सहित औरतों को बेवकूफ बनाना बंद करो. दूसरी औरतें तुमसे शादी कैसे करेंगी? मैं नहीं करूंगी. तुम तलाक ले लो. मैं तुम पर मुकदमा करूंगी और तुम्हारी पत्नी को धोखा देने के मामले के बाद मामला दर्ज करूंगी. तुमने मेरे साथ कोर्ट मैरिज की, निकाह किया.

राखी गमगीन हो गईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा, ‘कितना सताओगे. मार डालोगे. दिल का खून कर दिया, जिंदगी का भी करोगे क्या. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से नष्ट कर दिया है. मेरे पास मेरी मां और भगवान का आशीर्वाद है. जितना गिराओगे में उतना ही उठूंगी. एक ही बार गिरूंगी वो कबर में. मैं उठूंगी चाहे आप मुझे कितना भी गिराने की कोशिश करें. मैं सुबह उठती हूं और नमाज अदा करती हूं. क्योंकि तुमने मुझे इस्लाम कबूल करवाया है. वो बहुत ताकतवर है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

इतना ही नहीं, राखी ने खुलासा किया कि कैसे वह ओशिवारा पुलिस से बेहद नाखुश हैं जहां उन्होंने आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे आदिल का फोन मांगती रही..थक गई मैं चिल्ला चिल्ला कर. मेरा एक केस सॉल्व कर देते हैं. मुझे दुख होता है. उन्होंने मेरे बैंक स्टेटमेंट और मेरे लिए गए पैसों की कोई पूछताछ नहीं की. उन्होंने कुछ नहीं किया. आप उसका फोन भी नहीं लाए ढूंढ़ के. आपने उसे आज़ाद क्यों छोड़ दिया और अदालत में उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया. आप एक सेलिब्रिटी को न्याय नहीं दे पाए, एक आम आदमी आपसे क्या उम्मीद करे? हर इंसान को – खाकी हो या खादी – यहीं भुगतना है.’

राखी ने आगे कहा, ‘भगवान मेरे लिए सबूत लाएंगे. उसकी बातों में आ गए. कैसे पटाया हम लोगों को. आपको उसका फोन नहीं मिला. हमारे वीडियो, गंदे वीडियो, मेरे और बाकी भी लड़कियों के गंदे वीडियो मेरे पास है. भगवान पर पूरा विश्वास है. तुम सब एक तरफ और मेरा खुदा एक तरफ. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि उसका फोन मिल जाए. लेकिन मुझे पता है कि पुलिस इसे नहीं ढूंढ पाएगी, हालांकि मुझे मैसूर पुलिस पर भरोसा है जो मेरी मदद कर सकती है. आदिल पर भरोसा मत करो. ढूंढो उसका फोन, नहीं तो हमारे वीडियो वायरल हो जाते. नहीं तो वह बदला लेगा. क्या आप देखना चाहते हैं कि उसने ये वीडियो कैसे बनाए और पैसे के लिए कैसे बेचे? अपनी बीवी को नहीं छोड़ा वो, दूसरी लड़कियों को क्या छोड़ेगा.’अंत में, राखी ने आदिल से बदला लेने की कसम खाई और दुनिया भर में डांस एकेडमी खोलने का वादा किया.

आदिल खान ने हाथ जोड़कर मांगी राखी से माफी, वीडियो हुआ वायरल

राखी सावंत (Rakhi Sawant) की दूसरी शादी को लेकर शुरू हुआ ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है. आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) ने एक्ट्रेस के साथ निकाह की बात को कबूल कर लिया है. हाल ही में आदिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी के साथ निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी बेटर हाल्फ के लिए प्यार भरा नोट लिखा. इन सब के बीच लंबे समय बाद दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर राखी सांवत और आदिल खान दुर्रानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिल सबके सामने एक्ट्रेस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, बीते कई दिनों से राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं. इसे लेकर एक तरफ जहां एक्ट्रेस रोते बिलखते हुए नजर आईं तो वहीं, आदिल चुप्पी साधे हुए थे. अब आखिरकार आदिल ने भी राखी के साथ अपने रिश्ते को सबके सामने कंफर्म कर दिया है. इन सब के बीच हाल ही में न्यूली मैरिड कपल को एक साथ स्पॉट किया गया. इसी दौरान का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो की शुरुआत में आदिल राखी को चिढ़ाते हुए उनकी नकल उतारते नजर आ रहे हैं तो वहीं, उनकी बातों को सुनने के बाद एक्ट्रेस इमोशनल नजर आईं. राखी भावुक होकर कहती हैं, ‘कोई भी औरत रोएगी ही लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं…आदिल मेरे हसबैंड मान गए हैं. जनता, मीडिया का बहुत-बहुत शु्क्रिया…’ राखी अपनी बात कह ही रही होती हैं कि तभी आदिल उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘मुझे पकड़कर लाने के लिए.’ हालांकि, इसके बाद आदिल सबके सामने ड्रामा क्वीन से हाथ जोड़कर माफी भी मांगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)

बता दें कि बीते कुछ ही दिन पहले राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के बीच खलबली मचा दी थी. राखी सांवत की दूसरी शादी की खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया था. हालांकि, जितनी हैरानी फैंस को ये तस्वीरें देखने के बाद हुई, उससे कही ज्यादा हैरान वे तब रह गए जब राखी ने इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि वो 7 महीने पहले ही आदिल के साथ कोर्ट मैरिज और निकाह कर चुकी हैं लेकिन अब आदिल इस रिश्ते से इंकार कर रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें