राखी सावंत (Rakhi sawant) इन दिनों अपने निजी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. पहले राख सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर अब राखी सावंत ने मुबंई पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा ही कि पुलिस जांच ठिक से नहीं कर रही है.इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि वे कभी भी आदिल को तलाक नहीं देंगी.
आपको बता दे, कि राखी इन दिनों दुबई में अपनी डांस अकेडमी में है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निजी मामले को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘आदिल ने उस ईरानी लड़की को बुलाया, जिसके साथ उसने कथित तौर पर बलात्कार किया था. उसने उससे कहा कि वह राखी को तलाक देने के बाद उससे शादी करेगा. उसने आगे उससे अपने खिलाफ मामला हटाने के लिए कहा. आदिल ने भी फोन किया था. मुझे मैसूर के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मुझसे कहा कि वह सभी को छोड़कर मेरे साथ घर बसा लेंगे.’
आदिल को बताया मूर्ख
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा, ‘आदिल, तुम मूर्ख हो, तुम गलत कर रहे हो. तुम हर औरत से यही कहते हो. तुम जेल में हो. अपनी पत्नी सहित औरतों को बेवकूफ बनाना बंद करो. दूसरी औरतें तुमसे शादी कैसे करेंगी? मैं नहीं करूंगी. तुम तलाक ले लो. मैं तुम पर मुकदमा करूंगी और तुम्हारी पत्नी को धोखा देने के मामले के बाद मामला दर्ज करूंगी. तुमने मेरे साथ कोर्ट मैरिज की, निकाह किया.
राखी गमगीन हो गईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा, ‘कितना सताओगे. मार डालोगे. दिल का खून कर दिया, जिंदगी का भी करोगे क्या. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से नष्ट कर दिया है. मेरे पास मेरी मां और भगवान का आशीर्वाद है. जितना गिराओगे में उतना ही उठूंगी. एक ही बार गिरूंगी वो कबर में. मैं उठूंगी चाहे आप मुझे कितना भी गिराने की कोशिश करें. मैं सुबह उठती हूं और नमाज अदा करती हूं. क्योंकि तुमने मुझे इस्लाम कबूल करवाया है. वो बहुत ताकतवर है.’
इतना ही नहीं, राखी ने खुलासा किया कि कैसे वह ओशिवारा पुलिस से बेहद नाखुश हैं जहां उन्होंने आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे आदिल का फोन मांगती रही..थक गई मैं चिल्ला चिल्ला कर. मेरा एक केस सॉल्व कर देते हैं. मुझे दुख होता है. उन्होंने मेरे बैंक स्टेटमेंट और मेरे लिए गए पैसों की कोई पूछताछ नहीं की. उन्होंने कुछ नहीं किया. आप उसका फोन भी नहीं लाए ढूंढ़ के. आपने उसे आज़ाद क्यों छोड़ दिया और अदालत में उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया. आप एक सेलिब्रिटी को न्याय नहीं दे पाए, एक आम आदमी आपसे क्या उम्मीद करे? हर इंसान को – खाकी हो या खादी – यहीं भुगतना है.’
राखी ने आगे कहा, ‘भगवान मेरे लिए सबूत लाएंगे. उसकी बातों में आ गए. कैसे पटाया हम लोगों को. आपको उसका फोन नहीं मिला. हमारे वीडियो, गंदे वीडियो, मेरे और बाकी भी लड़कियों के गंदे वीडियो मेरे पास है. भगवान पर पूरा विश्वास है. तुम सब एक तरफ और मेरा खुदा एक तरफ. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि उसका फोन मिल जाए. लेकिन मुझे पता है कि पुलिस इसे नहीं ढूंढ पाएगी, हालांकि मुझे मैसूर पुलिस पर भरोसा है जो मेरी मदद कर सकती है. आदिल पर भरोसा मत करो. ढूंढो उसका फोन, नहीं तो हमारे वीडियो वायरल हो जाते. नहीं तो वह बदला लेगा. क्या आप देखना चाहते हैं कि उसने ये वीडियो कैसे बनाए और पैसे के लिए कैसे बेचे? अपनी बीवी को नहीं छोड़ा वो, दूसरी लड़कियों को क्या छोड़ेगा.’अंत में, राखी ने आदिल से बदला लेने की कसम खाई और दुनिया भर में डांस एकेडमी खोलने का वादा किया.