इन नेताओं की वाइफ है जरा हटके, कोई बीकौम तो कोई पढ़ी है डीपीएस से

नेताओं की लाइफ और वाइफ कैसी है ये जानने के लिए सभी उतवाले रहते हैं, जाहिर सी बात है कि जो राजनेता हमेशा सुर्खियों में रहते हैं उनकी वाइफ तो कमाल और हटकर की ही होगी. भले ही वे कितनी भी मौर्डन क्यों न हो पारंपरिक तरीके से रहती हैं. तो आइएं जानते हैं किस नेता की पत्नी कैसी और क्या है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अनुराग ठाकुर की पत्नी शेफाली ठाकुर

अनुराग ठाकुर जानेमाने नेता हैं उनकी पत्नी का नाम शेफाली ठाकुर है. शेफाली भी राजनैतिक परिवार से तालुक रखती हैं. उनके पिता गुलाब सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट में मंत्री रह चुके हैं. शेफाली काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है. अनुराग कई बार उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते है.

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव

डिम्पल यादव एक भारतीय राजनेत्री हैं. वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां से उन्होंने कौमर्स में स्नातक की डिग्री ली. वे एक संस्कारी बहू भी हैं इन्हे ज्यादात्तर वक्त सिर पर चुन्नी रखे देखा गया है. राजनीति में होते हुए भी विवादों से बचती हैं, फैमिली फंक्शन्स में बड़े उत्साह से भाग लेती हैं.

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की वाइफ राजश्री भी काफी चर्चा में रहती हैं. उन्हें पौलिटिक्स में सभी जानते हैं. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव का असली नाम रेचल है. तेजस्वी यादव और राजश्री यादव ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल से एकसाथ पढ़ाई की है. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम बदलकर राजश्री कर लिया था. राजश्री यादव पहले एक एयर होस्टेस रह चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ग्रेजुएशन कर चुकी है. राजश्री शादी से पहले एक एयरलाइंस में केबिन क्रु के तौर पर काम करती थी. कुछ दिन पहले उनकी एक वीडयो वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी सासु मां राबड़ी देवी के साथ चक्की चलाती दिखी थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें