फिल्म से पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने पवन सिंह के साथ मचाया बवाल

बौलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह एकसाथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने जम कर ठुमके लगाए. तीनों स्टार स्टेज पर परफौर्म करते दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर पहली बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ नाचती हुई नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र वहां पहुंचे और बौलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गानें पर छात्रों के साथ सिनेमाई सितारों ने भी ठुमके लगाए. स्टेज पर उन का डांस सब को रोमांचक लगा. सभी स्टूडैंट्स की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं.

सोशल मीडिया पर तीनों का एक और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ, जिस में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह साथ दिखे. इस में वे सब ‘स्त्री 2’ के गाने पर जम कर स्टैप्स करते हुए दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर का रैड ड्रैस लुक बेहद ही खास था. उन का लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. तीनों स्टार्स एकसाथ एक फ्रेम में काफी अच्छे दिख रहे थे.

भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं पवन सिंह      

भोजपुरी स्टार पवन सिंह साल 2024 में लोकसभी चुनाव लड़ चुके हैं. पवन सिंह ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा है. हालांकि, वे चुनाव हार गए थे. बता दें कि पवन सिंह ने धनंजय सिंह से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी, जिस में पवन सिंह और धनंजय सिंह किसी मुद्दे पर बात करते हुए दिखाई दिए थे.

पवन सिंह की फिल्मों की बात करें तो उन की सबसे मंहगी फिल्म ‘वीर योद्धा’ रही. पवन सिंह भोजपुरी के जानेमाने कलाकारों में से एक हैं, जो सिंगिग के साथ साथ ऐक्टिंग करने का भी दम रखते हैं.

हाल ही में पवन सिंह की मूवी 30 अगस्त को रीलिज हुई है. उन की फिल्म ‘सूर्यवंशम पौपुलर रही. निर्देशक के मुताबिक यह फिल्म पवन सिंह के फैंस के लिए दमदार साबित हुई. इस में ऐक्शन ऐसा है कि लोग कुरसी छोड़ कर खड़े हो कर सीटी मारने को मजबूर हो गए. इस से पहले पवन सिंह की ‘जय हिंद’ फिल्म में खतरनाक ऐक्शन दिखाया गया, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. पवन सिंह की ‘शेर सिंह’ मूवी भी जबरदस्त रही.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ फिल्म

मैडौक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में न सिर्फ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ऐक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है, बल्कि तमन्ना भाटिया का आइटम गाना भी सुर्खियों में रहा, जिस कारण फिल्म लाइमलाइट में बनी रही. फिल्म को ले कर खास बात यह है कि नैशनल और वर्ल्डवाइड, दोनों ही जगह इस ने 500 करोड़ का आंकड़ा क्रौस कर लिया है.

‘स्त्री’ भी हिट थी

वहीं, पहली फिल्म ‘स्त्री’ भी हिट रही थी. फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इस को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पौंस मिला था. फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म अपने अनोखे हौररकौमेडी और दमदार परफौर्मेंस के लिए जानी जाती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें