17 मार्च से बंद चल रहे फिल्म व टीवी इंडस्ट्री ने कईयों को भूखे मरने के कगार पर ला खड़ा किया है. कुछ अपने स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए फल या सब्जी बेच रहे हैं तो कुछ दूसरे काम काज की तलाश में जुट गए हैं. मगर कुछ कलाकार तो ऐसे हैं, जिनके लिए अभिनय ही सब कुछ है. अभिनय ही उनका पैशन है. ऐसे कलाकार मुसीबत के वक्त लोगों से मदद मांग रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की कुछ संस्थाओं और अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan) सहित कुछ कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जरुरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया, मगर वास्तव में जो जरुरतमंद हैं, वह वंचित रह गए. सूत्रों का मानना है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हे मदद की जरुरत नहीं थी, पर उन्होने जुगाड़ कर सारी सहूलियतें उठा ली. जिसका खामियाजा वास्तव में जो जरुरतमंद हैं, उन्हे भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- नताशा स्तानकोविक की प्रेग्नेंसी की खबर आई सामने, एक्स बौयफ्रेंड ने किया ऐसा कमेंट
जी हां! यह कटु सत्य है.ऐसे ही जरुरतमंद अभिनेता राजेश करीर (Rajesh Kareer) हैं. राजेश केरीर, आमीर खान (Aamir Khan) के साथ ‘मंगल पांडे’ (Mangal Pandey) तथा संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ ‘‘अग्निपथ 2’’ (Agnipath 2) जैसी फिल्मों के अलावा ‘‘बेगूसराय’’ (Begusarai) सहित कई टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं. सीरियल‘‘बेगूसराय’’ में राजेश करीर ने अभिनेत्री शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के पिता का किरदार निभाया था. आज की तारीख में राजेश करीर को धन की बहुत ज्यादा जरुरत है. वह इन दिनों मुंबई उपनगर के नायगांव में रह रहे हैं.
राजेश ने अपने बेटे के फेसबुक पेज के माध्यम से अपने हताश वीडियो संदेश को सांझा करते हुए कहा है- ‘‘मैं एक कलाकार हूं और उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे लोग मुझे पहचान रहे होंगे. अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह जीवन मुझ पर बहुत भारी पड़ेगा. मुझे वास्तव में मदद की जरूरत है क्योंकि मेरी स्थिति अच्छी नहीं है. मैं पिछले 16 सालों से मुंबई में अपने परिवार के साथ यहां रह रहा हूं. लंबे समय से मुझे कोई काम नहीं मिला है.अब पिछले तीन महीने से कोई भी शूटिंग नहीं हो रही है और हमे यह भी नहीं पता है कि यह कब शुरू होगा. यदि लोग मुझे 300-400 रुपये की मदद कर सकते हैं, तो भी बड़ी मदद मिलेगी. क्योंकि मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं. मैं जीना चाहता हूं और जीवन को छोड़ना नहीं चाहता.’’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर, देखें Photos
राजेश ने आगे कहा- ‘‘दोस्तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं आप सबसे कि मैं जिंदगी से हारना नहीं चाहता. मदद मांगने के लिए बस यही एक तरीका बचा है मेरे पास.. प्लीज हेल्प मी..’’
राजेश ने इस वीडियो में अपने बैंक विवरण भी सांझा करते हुए लिखा है- “Rajesh Kareer, Bank Of Baroda…51480100003627…IFSC BARBONAITHA…Branh Naigaon (East). Mob-9821282683″.”