Shilpa Shetty and Raj Kundra : मोबाइल के ऐप के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और उसका प्रसार करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर और औफिस में छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ईडी ने एक्ट्रैस के पति के साथ ही कई और लोगों के यहां भी छापे मारे. मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं इस मामले में यह जांच एजेंसी राज कुंद्रा से पूछताछ भी कर रही है.
बंगले में अश्लील शूट कराने का लगा था आरोप
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मड आइलैंड वाले एक बंगले पर पुलिस ने साल 2021 में छापेमारी की थी. तब कहा गया था कि इस बंगले में अश्लील मूवी की शूटिंग होती है. इस मामले में टीवी एक्ट्रैस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था. दरअसल, राज कुंद्रा ने ‘हौटशौट्स’ नाम के एक ऐप के माध्यम से एडल्ट वीडियोज स्ट्रीम किए थे. इस ऐप को ‘गूगल’ और ‘ऐपल’ दोनों के प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. तब राज पर आरोप लगा था कि वह इसी ऐप की मदद से ब्रिटेन की एक कंपनी को अश्लील सामग्री बेचते थे. इस मामले में कई लड़कियों ने एक्ट्रैस के पति पर यह आरोप लगाया था कि उन्हें बौलीवुड मूवीज में काम दिलाने के नाम पर अश्लील मूवी में काम करने को मजबूर किया गया था. पुलिस की जांच में यह पाया गया था कि वेबसीरीज में काम दिलाने के नाम पर इन कलाकारों को औडिशन देने के लिए बुलाया. इन लड़कियों को बोल्ड सीन देने को कहा गया. राज कुंद्रा के फोन से इस मामले में आर्थिक लेनदेन के संबंध में जानकारी मिली थी. एक वाट्सचैट से पता चला कि राज ने एक व्यक्ति को 1.2 मिलियन अमेरिकी डौलर में सौ से अधिक एडल्ट कंटेंट बेचने की चर्चा भी की थी.
इसके पहले भी हुई थी जांच
साल 2024 की शुरुआत में ही ईडी ने क्रिप्टो करैंसी के मामले में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था. हालांकि इस मामले में ईडी के आदेश के खिलाफ कपल को बौम्बे हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी. इसके पहले राज कुंद्रा (Raj Kundra) को साल 2021 में एक केस में गिरफ्तार किया गया. उन पर एडल्ट मूवी बनाने के साथ ही एक मोबाइल ऐप के जरिए इसे डिस्ट्रीब्यूट करने का भी आरोप लग चुका है. तब मुंबई की अपराध शाखा की ओर से भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की गई थी. बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. ईडी की इस छापेमारी को इसी केस से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी
पौर्न फिल्में बनाने के मामले में गहना वशिष्ठ के अलावा पूनम पांडेय और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया. शर्लिन ने राज पर यह इल्जाम लगाया था कि एक्ट्रैस के पति ने उनके घर में आकर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. शर्लिन का कहना था कि राज अपनी मैरिड लाइफ से खुश नहीं था और टेंशन में रहते थे. शर्लिन ने यह भी कहा था कि राज ने ही उन्हें अश्लील कंटेंट के धंधे में धकेला. नवंबर 2023 में राज कुंद्रा के अपने जेल जाने के अनुभव पर उनकी मूवी UT69 रिलीज हुई. इसमें राज कुंद्रा ने ही अपनी भूमिका को निभाया था. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी साल 2019 में हुई थी . इस कपल का एक बेटा है वियान और एक बेटी है समीशा. इसी 22 नवंबर को कपल ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाई थी.