विंक गर्ल Priya prakash फिर चर्चा में, वायरल हुई हॉट फोटोज

साल 2018 में मलयालम फिल्म से वायरल हुआ एक क्लिप ने एक्ट्रेस को रातों-रात सेंशन बना दिया था. ये क्लिप किसी ओर का नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का था. जिसमे वो आंख मारती हुई नजर आ रही थी. जिस वीडियो से वो से काफी फेमस हो गई थी. अब हाल ही में प्रिया की कुछ फोटो सामने आई है जिससे एक बार फिर सुर्खियो में है.

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘ओरु अदार लव’ की एक क्लिप ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया. भारतीय युवाओं को पागल बनाते हुए, उन्होंने एक नया टैग ‘विंक गर्ल’ हासिल किया और नई ‘नेशनल क्रश’ बन गईं. बता दें, प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अपनी प्राईवेट लाइफ की अपडेट देना पसंद करती है अब इन दिनों प्रिया थाईलैंड में अपनी छुट्टियां बना रही है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटो में प्रिया बेहद ही हॉट नजर आ रही है. जिसे देख सब उनके एक बार फिर दिवाने बन गए है.

आपको बता दें, कि शनिवार को Priya Prakash Varrier ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाती हुई देखी जा सकती हैं. तस्वीरों में प्रिया और उनकी दोस्तों को बीचवियर पहने देखा जा सकता है. एक्ट्रेस पीले रंग का फ्रिल टॉप और फ्लोरल बॉटम पहने नजर आ रही हैं. जहां चार तस्वीरों में प्रिया अकेले कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं, वहीं बाकी फोटोज में वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं.

प्रिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘फी फी में साफ नीले पानी को मना कौन कर सकता है? मेरे दो सबसे अच्छे दोस्त भी नहीं, जो अंदर जाने के ख्याल से कांप रहे थे।. हममें से कोई भी तैरना नहीं जानता, फिर भी स्नॉर्कलिंग और मछलियों के साथ मस्ती करते हुए सबसे अच्छा समय बिताया. आप दोनों के आने के लिए और इसे संभव बनाने के लिए थैंक्यू.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें