आप को याद होगा कि अपनी सैक्सी बौडी से जवान दिलों को लुभाने वाली पूनम पांडे के सोशल मीडिया हैंडल से हाल ही में ऐसी दुखभरी खबर सामने आई थी, जिस ने सब को हैरानपरेशान कर दिया था. खबर यह थी कि 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर की वजह से अब इस दुनिया में नहीं रहीं. पर यह तो पब्लिसिटी स्टंट निकला था. इस के बाद आम लोगों के साथसाथ बड़ेबड़े स्टार्स को भी पूनम पांडे की यह शोशेबाजी रास नहीं आई और उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल कर दिया.
View this post on Instagram
इस बात से बिफरी पूनम पांडे ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देना शुरू कर दिया. वे बोलीं कि ऐसा उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया और न ही इस में कोई दवा कंपनी शामिल है. वे लोगों को सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूक करना चाहती थीं. यह सब करने के बाद लोग अब सर्वाइकल कैंसर को ले कर काफी बातें कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस सब के लिए जिम्मेदार एजेंसी श्बांग के आधिकारिक हैंडल ने भी पूनम पांडे के इस पब्लिसिटी स्टंट को ले कर माफी पोस्ट साझा की, जिस में लिखा, ‘हां, हम हौटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे. इस के लिए हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे.’