Bigg Boss ott2 की कंटेस्टेंट बेबिका ध्रुवे को मिली पूजा भट्ट-विक्रम भट्ट की फिल्म

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी2 की कंटेस्टेंट रही पूज भट्ट और बेबिका ध्रुवे (Bebika Dhurve) खूब चर्चा में रही. दोनों की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऑनस्क्रीन लोगों को इनकी दोस्ती काफी पसंद आई थी इनकी दोस्ती शो के बाद भी देखने को मिली. दोनों साथ में वेकेशन के लिए गए. जहां की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आई. वही, बेबिका ध्रुवे को पूजा भट्ट की दोस्ती ने ही नया प्रोजेक्ट दिलाया है. पूजा भट्ट और विक्रम भट्ट की आने फिल्म में नजर आ सकती है जिसकी जानकारी खुद बेबिका ध्रुवे ने अपना एक पोस्ट शेयर करके दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bebika Dhurve (@bebika.dhurve)

आपको बता दें, कि बेबिका धुर्वे ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पूजा भट्ट के चाचा और निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ नजर आ रही हैं. ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान वह सामने बैठे शख्स को कुछ बता भी रही हैं. हालांकि, उस व्यक्ति का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन लग रहा है कि सामने पूजा भट्ट ही बैठी हुई हैं. इन फोटोज के साथ बेबिका ने कैप्शन में लिखा, ‘आज का दिन ही शानदार था. मुझे विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और पूजा भट्ट की हथेली की रेखाएं देखने का मौका मिला.’ इन फोटोज के बीच पूजा भट्ट ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ऐसे में माना ज रहा है कि पूजा भट्ट और विक्रम भट्ट की नई फिल्म में बेबिका धुर्वे को कास्ट किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bebika Dhurve (@bebika.dhurve)

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से लोग बेबिका ध्रुवे को जानने लगे है बेबिका ने अपनी पहचना इसी रिएलियी शो से बनाई है और उन्हे यही से खास दोस्त पूजा भट्ट भी मिली है. एक फैन ने लिखा, ‘मिल गई, मिल गई, बबीता जी को फिल्म मिल गई.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.आखिर क्या प्रोजेक्ट है बता दीजिए न.’ वहीं ढेर सारी यूजर्स ने बेबिका के लिए खुशी जताई. कुछ लोगों ने बेबिका को ट्रोल भी किया है. हालांकि, फैंस अब सिर्फ पूजा भट्ट या बेबिका की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें