फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोज को भी मात देते हैं ‘नागिन’ के ‘माहिर’

कलर्स टी.वी. के पौपुलर शो ‘नागिन-3’ में ‘माहिर’ का रोल करने वाले छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर पर्ल वी. पुरी अपने लुक्स को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सीरीयल “बेपनाह प्यार” में पर्ल द्वारा निभाए जाने वाला ‘रघबीर मल्होत्रा’ का किरदार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. पर्ल बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक मौडल भी रह चुके हैं. पर्ल अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए-नए लुक्स शेयर करते रहते हैं. तो अगर आप भी पर्ल की तरह डैशिंग दिखना चाहते है तो अपनाएं उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.

पर्ल वी. पुरी का स्पोर्टी लुक…

पर्ल वी. पुरी अपने इस स्पोर्टी लुक में बहुत ही कूल नजर आ रहे हैं. पर्ल ने इस लुक में ब्लैक कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर के ही शोर्ट्स पहने हुए हैं. इस स्पोर्टी आउट-फिट के साथ पर्ल ने स्पोर्टस शूज भी पहने हुए हैं. आप भी पर्ल का ये लुक अपने जिम या फिटनेस क्लब में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी के ‘अनुराग’ के ये लुक ट्राय कर आप भी दिख सकते हैं कूल

ट्राय करें पर्ल वी. पुरी का कैज़ुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Happiness comes from within ! #pvp #ootd #mahir #potd #love #mihir #naagin3

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri) on

पर्ल वी. पुरी इस कैज़ुअल लुक में ब्लैक कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर की जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. आप भी पर्ल का ये लुक अपनी डेली-रूटीन और कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.

पर्ल वी. पुरी का डीसेंट लुक…

 

View this post on Instagram

 

How was the episode guys? Mind blowing kapde by : @anusoru 🤗❤️ #mahir #life #love #naagin3 #pvp #potd #ootd

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri) on

पर्ल वी. पुरी अपने इस लुक में बेहद डीसेंट नजर आ रहे हैं. इस लुक में पर्ल ने ब्लैक कलर का कुर्ता–पयजामा पहन रखा है. पर्ल ने इस कुर्ते–पयजामे के साथ प्रिंटेड मफलर भी ले रखा है जो कि इस आउटफिट पर चार चांद लगा रहा है. आप भी पर्ल का ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स में ट्राय कर सबसे अलग लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं शाहिद कपूर का ‘कबीर सिंह’ लुक

ट्राय करें पर्ल वी. पुरी का पार्टी लुक…

 

View this post on Instagram

 

It is in your moments of decision that your destiny is shaped. . . #life #pvp #pearlvpuri #mahir #love #naagin3 #goodheart

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri) on

पर्ल वी. पुरी अपने इस पार्टी लुक में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. इस लुक में पर्ल ने ब्लैक प्रिंटेड शर्ट के ऊपर महरून कलर का वेलवेट ब्लेजर, और साथ में ब्लैक कलर का ही ट्राउजर पहना हुआ है. अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टीज और किसी भी फंक्शन में अपने लुक्स से सबको इम्प्रैस करना चाहते हैं तो जरूर ट्राय करें पर्ल वी. पुरी को ये लुक.

बता दें, पर्ल वी. पुरी ने कई सीरियल्स में काम किया है जैसे कि- ‘मेरी सासू मां’, ‘फिर भी ना माने… बद्तमीज दिल’ ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ आदि. पर्ल इस समय ‘बेपनाह प्यार’ शो में रघबीर मल्होत्रा का रोल निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के ये लुक्स ट्राय कर बनें सबके फेवरेट

एडिट बाय- करण

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें