Patiala Babes के ‘हनुमान’ यानि अनिरुद्ध दवे बने पापा, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म

‘पटियाला बेब्स’ फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे पापा बन गए हैं. उन्हें ये खुशखबरी वेलेंटाइन डे के खास मौके पर मिली. अनिरुद्ध दवे की वाइफ शुभि आहूजा ने एक बेटे को जन्म दिया है.

अनिरुद्ध दवे की वाइफ शुभि आहूजा ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर बेटे को जन्म दिया है. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है.

दरअसल अनिरुद्ध दवे ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने  लिखा, वैलेंटाइन डे मेरे लिए कभी इतना स्पेशल नहीं रहा, जितना कि इस साल. मेरा वैलेंटाइन डे गिफ्ट. मुझे बेटा हुआ है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का तहेदिल से शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैरव को देखकर इमोशनल हुई सीरत, मां बनने का लिया फैसला

उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पापा बनने की खुशी में एक पोस्ट किया, जिसमें वो और उनकी वाइफ के हाथों में बेबी के कपड़े दिखाई दिए. इस फोटो के कैप्शन में लिखा,  दिन खास है, इश्क करने वालों का दिन है. मोहब्बत हो,सब जगह प्यार हो, दोस्ती हो. कोई दुश्मन ना हो, बेटा ऐसे रहना कि सबको तुमसे इश्क़ हो. मेरा अंश हो, तुम Anishq हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

 

खबरों के अनुसार जब अनिरुद्ध दवे ने पहली बार बच्चे को गोद में उठाया तो वह काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में कहा, ‘मैं अपना आंसू ही नहीं रोक पाया. मैं खुश भी हूं और इमोशनल भी. कुछ ऐसी फीलिंग है कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

उन्होंने आगे कहा, मैंने पहली बार लेबर रूम में देखा और अहसास हुआ कि कोई भी आदमी एक जिंदगी को दुनिया में लाने के लिए इतना कष्ट और दर्द नहीं झेल सकता जितना एक औरत झेलती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अली गोनी को मात देकर तीसरे फाइनलिस्ट बनेेंगे Rahul Vaidya?

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिरुद्ध दवे कई सुपरहीट सीरियल वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन, फुलवा, बंधन और सूर्यपुत्र कर्ण  में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें