ट्राय करें पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के ये ट्रेंडी लुक्स

पंजाब इंडस्ट्री के पौपुलर वीडियो डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा अपने सौंग्स और फिल्मों को लेकर हमेशा अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके गानों और लुक्स के दीवाने हैं, यहां तक की यंग लडकों में दाढ़ी (Beard) रखने का ट्रेंड भी परमीश से ही आया है. परमीश वर्मा ने म्यूजिक वीडियो डायरेक्शन के साथ कई हिट सौंग्स और फिल्में भी की हैं. परमीश अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करते रहते है, तो अगर आप भी अपने लुक्स से होना चाहते हैं पौपुलर तो ट्राय करें उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.

1. परमीश वर्मा का कैजुअल लुक

 

View this post on Instagram

 

Pass Zindagi School’on Bhaween Pass Hoya Na…#ChalOye

A post shared by Parmish Verma (@parmishverma) on

परमीश वर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक में व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट और ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही उन्होनें ब्राउन कलर के शूज भी पहने हुए हैं. इस कैजुअल लुक में परमीश काफी स्मार्ट नजर आ रहै हैं. आप भी परमीश वर्मा का ये कैजुअल लुक अपनी डेली-रूटीन में जरूर ट्राय कर सकते हैं.

2. मेन इन व्हाइट

 

View this post on Instagram

 

Comment a Caption 💥💖

A post shared by Parmish Verma (@parmishverma) on

परमीश वर्मा अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. परमीश ने इस आउट-फिट में व्हाइट कलर का प्लेन कुर्ता पयजामा पहना हुआ है जो की उन पर काफी सूट कर रहा है. आप भी परमीश वर्मा का ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या रिलीजियस फंक्शन्स में ट्राय कर सकते हैं.

3. कौलेज में ट्राय करें परमीश वर्मा का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Comment a Caption ! 💖

A post shared by Parmish Verma (@parmishverma) on

परमीश वर्मा ने अपने इस लुक में ट्राई कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस और व्हाइट कलर के शूज पहने हुए हैं. इस लुक में परमीश ने टी-शर्ट के ऊपर डार्क ब्लू कलर का मफ्लर भी लिया हुआ है जो उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी परमीश वर्मा का ये लुक ट्राय कर अपने कौलेज में सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

4. औफिस पार्टीज में ट्राय करें परमीश वर्मा के ये लुक

 

View this post on Instagram

 

The Rarest Of the Rare Occasions. What’s up Suit !

A post shared by Parmish Verma (@parmishverma) on

इस लुक में परमीश वर्मा व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर का ही ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं, और साथ ही उन्होनें इस आउट-फिट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउजर और ब्लैक फोर्मल शूज पहने हुए हैं. आप भी अपनी औफिस पार्टीज में परमीश वर्मा का ये लुक ट्राय कर सकते हैं.

5. परमीश वर्मा का ट्रेंडी लुक

 

View this post on Instagram

 

Like if you’re Excited for #Singham First Song from the Movie will be out on 15th 💖💖

A post shared by Parmish Verma (@parmishverma) on

परमीश वर्मा ने अपने इस ट्रेंडी लुक में लाईट यैल्लो कलर की हुडी के साथ ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. आप भी ये लुक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर ट्राय करके उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, परमीश वर्मा ने ‘आदत’, ‘गल्लां मिठ्ठियां’, ‘खाब’ जैसे बहुत सारे सुपर हीट पंजाबी सौंग्स डायरेक्ट कर साथ ही कई सौंग्स खुद भी गाए हैं जैसे कि, ‘लै चक मै आ गया’, ‘गाल नी कडनी’, ‘चल ओए’ आदी. परमीश ने ‘रोक्की मैंटल’ ‘दिल दियां गल्लां’ जैसी सुपर-हिट फिल्मों में लीड रोल की भूमिका भी निभाई है और फिल्हाल वे अपनी आने वाली फिल्मों पर काम कर रहै हैं, जिसमें से एक फिल्म है, ‘सिंघम’ है जो की 9 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें