व्हाइट सूटबूट पहने ‘विंबलडन’ मैच देखने पहुंची परिणीति चौपड़ा, पति राघव संग किया एन्जौय

विंबलडन 2024 बैडमिंटन मैच सुर्खियों में रहा. जहां 21 साल के अलकराज ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में 7 बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. वही, इस मैच को देखने के लिए बौलीवुड स्टार परिणीति अपने पति और पौलिटिशियन राघव चढ्ढा के साथ नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एक तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर हल्ला मचने वाला है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे वही, उनकी पार्टी के मंत्री विंबलडन में नजर आ रहे है. राघव चढ़्डा अपनी वाइफ के साथ बैंडमिनटन टूरनामेंट देखने पहुंचे है. जहां कि वीडियो और फोटोज परिणीति ने अपने अकाउंट पर शेयर की है.

शादी के बाद परिणीति अपने पति राघव के साथ कैसे टाइम स्पैंड कर रही है ये तो सभी देखना चाहते है इसलिए राघव और परिणीति विंबलडन देखने पैरिस पहुंचे. कपल ने मैच को कैसे एन्जौय किया इस बात की खबर उनकी फोटोज से लगा सकते है. Bollywood

मैच के लिए, राघव ने सफेद कमीज़ पर भूरी ब्लेज़र पहना, जबकि परिणीति ने एक छिली सफेद एन्सेंबल पहना था. तस्वीरों में एक फ़ोटो में दोनों को मैच देखते हुए हाथों को पकड़ते हुए देखा गया. दूसरी फोटो में दोनों ने हाथ पकड़कर कैमरे के लिए पोज किया है.

परिणीति ने भी विंबलडन में परिचित स्ट्रौबेरी और क्रीम की एक झलक दिखाई. फोटो के साथ लिखा, “परंपरा. परिणीति को आखिरी बार इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकिला’ में देखा गया था, जिसमें दिलजीत दोसांझ भी दिखे.

परिणीति ने चुराए निक के जूते, जानिए कितने रूपये मिले

हाल में बौलीवुड के सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहे कपल, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. तकरीबन एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है. शाही शादी को लेकर कपल के फैन्स बेहद उत्साहित थे. सोमवार को प्रियंका और निक शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और फैन्स को धन्यवाद कहा.

priyanka and nick jonas wedding

हाई प्रोफाइल शादी को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया था, पर अब धीरे धीरे इससे जुड़ी बातें सामने आ रही हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक, प्रियंका की चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जूता चुराई की रस्म पूरी की. बताया जा रहा है कि जूते वापसी के लिए परिणीति ने निक से मोटी रकम की डिमांड रखी थी. पर निक ने मुंह मांगी रकम दी नहीं. हम आपको बताएंगे कि इस रस्म के लिए निक ने परिणीति को कितने पैसे दिए. बताया जा रहा है कि परिणीति ने निक से जूते वापसी के लिए करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की मांग की थी. जबकि निक ने साली परिणीति को पांच लाख रुपए जूते वापसी के लिए दिए.

खबरों की मानें तो दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे के रीति-रिवाजों को पूरा किया. चोपड़ा और जोनास परिवार आज दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमन्त्री मोदी भी शरीक होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें