शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा भाभी मीरा राजपूत का स्टाइलिश अंदाज

बीती रात बॉलीवुड स्टार पंकज कपूर की बेटी सना कपूर सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी के बंधन में बंध गई. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सना कपूर बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की बहन भी हैं. वहीँ मयंक पाहवा भी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री सीमा और मनोज पाहवा के सुपुत्र हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)

 

ये भी पढ़ें : नागिन 6 : जल्द होगी टेलीविज़न की सबसे जहरीली शादी, प्रथा(Tejasswi)और ऋषभ(Simba) करेंगे

ऐसा दिखा दुल्हन का अंदाज


सना कपूर ने अपनी शादी के दिन स्काई ब्लू और रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं मयंक पाहवा ब्लैक लुक में नजर आए. दोनों ने शादी के लिए महाबलेश्वर की एक खूबसूरत लोकेशन को चुना था.

ननद की शादी में दिखा मीरा राजपूत का अलग अंदाज़

अपनी ननद की शादी में मीरा राजपूत काफी अलग अंदाज़ में नज़र आई. मीरा शादी में व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी पहन कर पहुंची थीं. शाहिद कपूर ने शादी की रस्मों के दौरान वाईफ मीरा के साथ जमकर पोज़ दिए. फोटोज़ में दोनों बॉलीवुड कपल कमाल के लग रहे थे.

बहन की विदाई पर इमोशनल हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)


बहन की विदाई के समय शाहिद कपूर काफी इमोशनल हो गए. शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दिल का हाल बयां किया.
शाहिद कपूर ने लिखा, ‘समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. मेरी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. मेरी बहन बड़ी हो गई है. इस नई शुरूआत के लिए मैं तुमको बधाई देता हूं.’

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना

फैंस भी दे रहे हैं सना कपूर (Sanah Kapoor) और मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) को बधाई
फैंस लगातार सना और मयंक को शादी की बधाई देते हुए उनके खूबसूरत भविष्य की कामना कर रहे हैं.

एक्टर से फिल्म प्रोड्यूसर बनेंगे शाहिद कपूर

मशहूर अभिनेता पंकज कपूर के बेटे व अभिनेता शाहिद कपूर हमेशा अपनी अभिनय प्रतिभा की बजाय अपने प्रेम संबंधों या अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में रहे हैं. ‘शानदार’, ‘रंगून’, ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ और‘बत्ती गुल मीटर चालू’ सहित कई असफल फिल्में देने के बाद अब शाहिद कपूर को फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ही उम्मीदें हैं, तो दूसरी तरफ वह भी प्रियंका चोपड़ा व अनुष्का शर्मा जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के मशहूर बौक्सर नंगमा डिंगको सिंह की बायोपिक फिल्म का निर्माण करने के साथ साथ इसमें खुद मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. नंगमा डिंगको सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार शाहिद कपूर के ही पास हैं. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ सह निर्माण दक्षिण के मशहूर निर्देशक राजा कृष्ण मेनन करेंगे. यूं तो पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म का फिल्मांकन जनवरी 2019 में शुरू हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हो पाया. सूत्र दावा कर रहे हैं कि अभी तक फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है. जब तक पटकथा से शाहिद कपूर संतुष्ट नहीं हो जाएंगे, तब तक शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी. फिल्म को मणिपुर व दिल्ली के साथ साथ विदेशों में भी फिल्माया जाएगा.

नंगमा डिंगको सिंह ने 19 वर्ष की उम्र में बैंगकौक एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था. 2017 में उन्हें कैंसर की बीमारी हुई थी, जिससे निजात पाने के लिए उन्हे 13 बार कीमोथिरैपी करानी पड़ी, जिसके लिए उन्हें अपने इम्फाल के घर को बेचना पड़ा. 2013 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. इन दिनों वह ‘साई स्पेल एरिया गेम्स’ में कोच की हैसियत से काम कर रहे हैं. अब तक वह 12 से 14 वर्ष की उम्र के 150 बच्चों को प्रशिक्षित कर चुके हैं.

अब देखना है कि इस कदम से शाहिद कपूर का करियर किस दिशा में जाएगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें