ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा की हॉलीवुड में कॉमिक बुक पर फिल्म बनती है लेकिन ऐसा पहली दफा होगा जब पाकिस्तान में कोई क़ॉमिक बुक पर फिल्म बनेंगी और पाकिस्तनी एक्ट्रेस एक्शन सीन करती नजर आएंगी. बता दें, इससे पहले एशियन देशों में बहुत ही पॉपुलर आयरमैन, कैप्टन अमेरिका और स्पाइडर मैन जैसी क़ॉमिक बुक्स पर फिल्म बन चुकी है.
आपको बता दे, कि इंडियन सिनेमा की बॉलीवुड फिल्म कृष, मलायलम फिल्म की मिन्नल मुरली और तमिल सिनेमा में रजनीकांत की रोबोट सिनेमा पर हिट फिल्मे रही है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तानी सिनेमा किसी कॉमिक बुक पर फिल्म बनाएंगा.
View this post on Instagram
बता दें, इस फिल्म का नाम उमरो अय्यार है जिसके एक्टर्स के फर्स्ट लुक आने लगे हैं और इन्हें देखकर जनता काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म के पॉपुलर होने के दो वजह है पहली ये कि उमरो अय्यार वहां इतना पॉपुलर किरदार है कि वह लोककथाओं का हिस्सा बन चुकी है. और दूसरा ये कि उमरो अय्यार में पहली बार कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक्शन सीन रोल प्ले करेंगी.
उमरो अय्यार उर्दू और फ़ारसी लिटरेचर में एक किरदार है, जिसका जिक्र ‘हम्ज़ानामा’ या ‘दास्तान-ए-आमिर हम्ज़ा’ में आता है. कहा जाता है कि ईरानी ऑरिजिन की ये कहानियां हजार साल पुरानी हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ी किस्सों की शक्ल में आगे बढ़ती चली गईं. इन किस्सों को पहली बार शब्दों में उतारने का क्रेडिट मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है. टेक्स्ट के साथ बेहद डिटेल्स में उतारी गई तस्वीरों से सजे अकबर के हम्ज़ानामा की मनुस्क्रिप्ट को, मुग़ल आर्ट का एक मास्टरपीस भी कहा जाता है जिसमें कम से कम 1400 कहानियां बताई जाती हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि 18वीं सदी में नादिर शाह दिल्ली लूटकर जो कुछ सामान ले गया, उसमें तख़्त-ए-ताउस और हम्ज़ानामा भी थे. लेकिन तब के मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने नादिर शाह से सिर्फ एक चीज लौटाने की गुजारिश की थी.
View this post on Instagram
सनम सईद ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस सनम सईद ने इंस्टाग्राम पर ‘उमरो अय्यार’ से अपना लुक शेयर किया तो देखने वालों के मुंह ही खुले रह गए. उनकी पोस्ट पर बहुतों ने इसी एक्सप्रेशन वाले इमोजी शेयर किए हैं. और लोगों के इस रिएक्शन की वजह भी लाजमी है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में सनम ने डिटेल्स नहीं रिवील की हैं लेकिन उनका लुक एक वारियर वाला लग रहा है. उनकी बाजुओं पर पट्टियां बंधी हैं और लेदर की प्रोटेक्शन नजर आ रही है जो वारियर्स चोट से बचने के लिए इस्तेमाल करते थे. सनम के हाथों में एक हथियार सा कुछ है और वो बख्तरबंद से लैस हैं. उनके फेस पर ऐसा एक्सप्रेशन है कि वो आने वाली लड़ाई के लिए बिल्कुल रेडी हैं.