ये 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स रहे खूब चर्चे में, MMS तो कोई हरियाणवी लड़की पर दिल हार बैठे

कल विश्व टी20 वर्ल्डकप भारत ने अपने नाम किया. ये मुकाबला सबसे चर्चित रहा है. इस मुकाबल में दोनों टीमों ने अच्छा प्रर्दशन किया. वही, भारत इस मुकाबले में हारतेहारते बचा. बता करें पाकिस्तान के ऐसे कई खिलाड़ियों कि जो अपनी परफौर्मेंस के लिए और कंट्रोवर्सी के लिए भारत में खूब मशहूर है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी जो राजनीति पर भी जमकर बयान देते है तो इनके लिए होना चाहिए कि खिलाड़ी खेल को राजनीति को दूर ही रखें. तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बात करेंगे जिनकी लोकप्रियता भारत में भी कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

शादाब खान

शादाब खान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर है जो पाकिस्तान के सबसे एंडसम क्रिकेटर में से एक माने जाते है. शादाब के फैंस पाकिस्तान में तो है कि लेकिन भारत में भी वे काफी मशहूर है. उनके उपर ब्लैकमेंलिंग का भी आरोप लगा था. जिसे लेकर वे खूब सुर्खियों में रहे थे. जी हां, शादाब पर दुबई में रहने वाली अशरीना साफिया ने ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं. साफिया का आरोप है कि शादाब और उसके रिश्तों का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान का यह स्पिनर उसे चुप रहने की धमकी दे रहा है. साफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादाब के बारे में लंबा पोस्ट लिखा था. शादाब इसके अलावा एक बार हार्दिक पांड्या के ग्राउंड में जूते के फीते बांधते हुए भी खूब वायरल हुए थे. शादाब की लव लाइफ की बात करें, तो ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक की बेटी पर दिल हार बैठे थे. जिसके बाद उन्होंने मलायका सकलैन से शादी रचाई. बता दें उनकी बेगम बेहद खूबसूरत है.

बाबर अजम

पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके है बाबर अजम. बाबर अजम भारत में काफी लोकप्रिय है. वे जब पहली बार भारत आए थे. तो उनको भारत की महमान नवाजी खूब पसंद आई थी. उन्होंने भारतीय खाने की भी तारीफ कर कहा कि उन्हे गुजराती खाना बेहद पसंद है. वही, उन्हे बौलीवुड एक्टर शाहरुख खान फेवरेट है. बाबर आजम के अफेयर बताया जाता है की कई लड़कियों के साथ रह चुका हैं और बात करे बाबर आजम की गर्लफ्रेंड की तो वह सना खान है और वह बाबर आजम पर शारीरिक हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है. बाबर आजम की नेटवर्थ बताए तो भारतीय रुपयों में 31करोड़ के लगभग है और उन्हें हर साल पीएसएल से एक सीजन खेलने के एक करोड़ रुपए मिलते हैं. बता दें, बाबर एक बार विवाद में भी आ चुके है पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने कप्तान बाबर आजम के प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट लीक होने का दावा किया. बाबर आजम  की व्हाट्सऐप चैट के लीक होने के बाद लगातार पीसीबी को ट्रोल गया था.

उस्मान खान

उस्मान खान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. जिन्हे जानने वाले भारत में भी बहुत है. उस्मान भी एक बार विवादों में आ गए थे, जब वे युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के लिए खेला करते थे, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनपर दायित्वों का निर्वाह सही से नहीं करने के कारण 5 साल का बैन लगा दिया है. इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उमर अकमल के बहनोई हैं, जिन्होंने 2014 में अपनी बहन नूर आमना से शादी की थी.  मई 2018 में उन्होंने स्टेज और फिल्म अभिनेत्री सोबिया खान से शादी की, जो कराची में पैदा हुईं, लेकिन लाहौर में स्टेज परफॉर्म किया, जिन्होंने कुछ पश्तो फिल्में भी की हैं.

मोहम्मद रिजवान

हाल में हुआ मैच काफी चर्चा में रहा है. यहां मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद सिराज के बीच नोंकझोंक देखने को मिली. न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई तकरार चर्चा में आ गई. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को गेंद मार दी. आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने लव मैरिज की थी और उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए 8 साल की इंतजार किया था. वे अपने परिवार की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर करते है.

शाहीन अफरीदी

हाल के मैच में शाहीन अफरीदी ने अच्छी बोलिंग कर सबके होश उड़ा दिए, उनकी इसी पर्फोमेंस के चलते लोग उन्हे भारत में भी पसंद करते है. हालांकि जीत भारत के हाथ लगी. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग शाहीन के लिए खूब कमेंट्स कर रहे है. बता दें, शाहीन, शाहीद अफरीदी के दमाद है.

बताते चले कि इन सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के अलावा हसन अली, शोएब मलिक, शाहीद अफरीदी भी भारत में काफी मशहूर है इनके भारत में भी ढेरों फैंस है. जो इन्हे आज भी टीवी पर देखना पसंद करते है हालांकि ये खिलाड़ी अब मैच खेलते नजर नहीं आते है लेकिन हसन अली तो ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने शादी भी हरियाणा की लड़की से की है. जिनसे इनकी लव मैरीज हुई. वही, शोएब मलिक भी भारतीय मीडिया की लाइमलाइट में बने रहने वाली खिलाड़ी है. शाहीद अफरीदी भारत में अपने विवादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है कई बार वे मोदी सरकार पर निशाना साधते है. लेकिन इन्ही चर्चाओं को लेकर उनके भारत में भी खूब फैंस है और कई बार वे अपने भारतीय फैंस के लिए लाइव कॉल भी कर चुके है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें