बौलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर “रणवीर सिंह” अपने एक्टिंग टैलेन्ट के लिए जाने जाते हैं. रनवीर नें ‘गल्ली बौय’, ‘सिम्बा’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर बहुत सारे अवार्डस जीते है जिनमें से तीन फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है. स्टाइल आइकन और युवाओं में खासा पौपुलर रणवीर अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इसी के चलते रनवीर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने स्पेशल लुक्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर लोगों को इंप्रैस कर सकते हैं…
- ट्राई करें रणवीर सिंह जैसा फंकी लुक
View this post on Instagram
हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फंकी लुक शेयर किया था जिसमें वे बेहद ही कूल नजर आ रहे थे. रणवीर ने इस फोटो में ब्राउन कलर की शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की जैकेट और ब्राउन कलर का ही ट्राउज़र पहन रखा है. और इसी के साथ ही उन्होनें उल्टी कैप पहन रखी है जिससे की वे ओर ज्यादा फंकी दिख रहे हैं. आप भी रणवीर की तरह फंकी दिखने के लिए ये लुक अपनी डेली-लाईफ और कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.
2. पार्टी में ओरों से अलग दिखने के लिए अपनाएं रणवीर का ये लुक
View this post on Instagram
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक ओर लुक अपने फैंस के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होनें ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक एंड व्हाईट चैक डिज़ाईनर ब्लेज़र और सेम डिज़ाईनर का ही ट्राउज़र पहना हुआ था. रणवीर का ये ट्रेंडी डिज़ाईनर लुक फैंस को बेहद पसंद आया था तो अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टी या फैमिली फंक्शन में सबसे ट्रैंडी दिखना चाहते हैं तो अपना सकते हैं ये लुक.
3. मौडल दिखने के लिए ट्राय करें रणवीर का ये आउट-फिट
रणवीर का एक मौडल लुक भी देखने को मिला है जिसमें उनहोनें ब्लैक ट्राउज़र के ऊपर लौंग डिज़ाईनर प्रिंटिड इंडो-वेस्टर्न पहन रखा है. इस आउट-फिट के साथ रणवीर मौडल की तरह नज़र आ रहे हैं. आप भी फंक्शन-पार्टीज़ में मौडल दिखना चाहते हैं तो ये लुक ज़रूर ट्राय कर सकते हैं.
4. औफिस पार्टीज़ में ट्राय करें रणवीर का ये लुक
औफिशियल पार्टीज़ में लोगों को ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है की उन्हे ऐसा क्या पहनना चाहिए जिससे की वे सबसे इम्प्रेसिव लगें. इसके लिए आप रणवीर के इस लुक को अपना सकते हैं जिसमें उनहोनें व्हाईट शर्ट के साथ चैक प्रिंटिड थ्री-पीस पहन रखा है. आप भी औफिस पार्टीज़ में इम्प्रेसिव दिखना चाहते हैं तो अपना सकते हैं रणवीर का ये लुक.