निर्माता, निर्देशक और एक्टर प्रकाश झा से जाने उनके जीवन की कहानी, पढ़े इंटरव्यू

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और एक्टर प्रकाश झा किसी परिचय के मोहताज नहीं. फिल्म ‘अपहरण’, ‘आरक्षण’, ‘सत्याग्रह’, ‘गंगाजल’ और ‘परीक्षाआदि फिल्मों को बनाने वाले प्रकाश झा को हमेशा कुछ अलग काम करना चाहते थे. उनका विवाह अभिनेत्री दीप्ती नवल के साथ हुई थी. शादी के बाद उन दोनों ने एक बेटी को गोद लिया, जिनका नाम दिशा शाह है. शादी के कुछ सालों बाद उन दोनों में अनबन होने की वजह से साल 2005 में उन्होंने तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें –Aashram 3: तीन जून से MX Player पर होगी निराला

प्रकाश झा ने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘अंडर द ब्लू’ से की थी, लेकिन उनके काम को सराहना तब मिली, जब उन्होंने बिहार के दंगों पर एक शोर्ट फिल्म बनाई.हालाँकि रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही फिल्म बैन हो गई, पर प्रकाश झा को इस शोर्ट फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला, लेकिन इस दौरान एक दौर ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपनी जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके स्ट्रगल भरे दिनों में उसके पास रूम रेंट और खाने तक के पैसे नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब प्रकाश झा मुंबई आये, तो उनके पास रहने और खाने के लिए पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्होंने कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर गुजारी थी.

फिल्म निर्देशक बनना उनके लिए एक इत्तफाक था, क्योंकि कुछ फिल्म वालों से मुलाकात हो जाने पर उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा हुई और पुणे इंस्टिट्यूट से डायरेक्शन सीखकर इस क्षेत्र में आ गए.

प्रकाश झा ने आसपास के सामाजिक मुद्दों को फिल्मों में उतारा, जिसके लिए उन्हें कई बार आरोपों के दौर से गुजरना पड़ा, लेकिन इसे वे अपनी उपलब्धि मानते है, क्योंकि उनका मकसद दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कुछ सन्देश भी देना है. अभी उनकी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आश्रम 3 रिलीज हो चुकी है, जिसे उन्होंनेनकली और धार्मिक गुरुओं पर आधारित ड्रामा सीरीजहै. इसे एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया है. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे है.

सच्चाई को करीब से देखने की इच्छा

निर्देशक प्रकाश झा कहते है कि आश्रम की कहानी के बारें में कहते है कि पहले डेवलप कर मुझे दी गयी और पूछा गया कि क्या मैं इस फिल्म को करना चाहता हूँ या नहीं. मैंने कहानी पढ़ी और पाया कि ये हमारे समाज की सच्चाई है, जो घट चुकी है, इसमें जो भी गलत या सही बातें बतायी गयी है, उसमे कुछ जोड़ने पर कहानी अच्छी बनेगी, इसलिए मैंने इसे करना चाहा.

अभिनय की बारीकियों को समझाना

प्रकाश झा आगे कहते है कि अभिनेता बॉबी देओल में अभिनय की प्रतिभा बहुत है, जिसे उन्होंने इस फिल्म में बखूबी निभाई है, मुझे बहुत दिनों से उनके साथ काम करने की इच्छा थी, जो मुझे मिला और निर्देशक के रूप में मेरा काम उस चरित्र को करने में पूरी तथ्य को इकट्ठा कर उन्हें दे दूँ, ताकि उन्हें अभिनय की बारीकियों कोसमझने में कोई समस्या न हो. मेरी कोशिश हमेशा किसी भी कलाकार के साथ ऐसा ही होता है.

अपडेट करना है जरुरी

फिल्मों से ओटीटी तक के सफर पर बात करते हुए प्रकाश झा कहते है कि मैं अपने क्राफ्ट को बेहतर बनाने के लिए लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में आयोजित होने वाली अभिनय कार्यशालाओं में भाग लेता था. मैं चुपचाप तरीके से जाकर अपना नामांकन कराता था और अभिनेता की भाषा को समझता था. मैंने कक्षाओं में शेक्सपियर और अन्य नाटकों का प्रदर्शन किया है, जिससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है.

मिला बढ़ावा नामचीन कलाकारों को

निर्देशक प्रकाश झा के साथ कई बड़े नामचीन कलाकारों ने काम किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, कैटरिना कैफ आदि है. इनके द्वारा किये गए काम को दर्शको ने पसंद किया और उन्हें आगे बढ़ने में सहयता मिली. उनके साथ काम करने वाले कलाकारों का लाइम लाइट में आने की वजह क्या समझते है, पूछने पर उनका कहना है कि रियल में ये सभी अच्छे कलाकार है, जिससे इन सभी के काम को दर्शकों ने पसंद किया.

जान होती है कहानी

फिल्म सफल होने पर प्रसंशा कलाकारों को मिलती है, जबकि फ्लॉप होने पर उसका ठीकरा डायरेक्टर पर मढ़ दिया जाता है, इस बारें में प्रकाश झा का कहनाहै कि फिल्म की जान कहानी होती है और कलाकार उसे पर्दे पर लाता है. कलाकार मेहनत करते है, उन्हें तारीफे भी मिलनी चाहिए, लेकिन निर्देशक को कमोवेश तारीफ मिलती ही है. फिल्म असफल होने पर उसकी जिम्मेदारी निर्देशक को लेना पड़ेगा, क्योंकि कहानी कैसे कही है और कैसे कलाकारों का चयन किया है, कैसे उन्होंने कलाकारों से काम करवाया है आदि कई चीजे होती है. मेरे साथ चाहे अभिनेता अजयदेवगन हो या मनोज बाजपेयी ये सभी प्रतिभावान कलाकार है और सभी के साथ मुझे काम करने का मौका मिला, इससे मैं खुद को भाग्यवान समझता हूँ. नए कलाकारों में सभी बहुत अच्छे आर्टिस्ट है और मैंने जिनके साथ भी काम किया है, सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

कुछ अलग करने की चाहत

प्रकाश झा फिल्म गंगाजलमें पहली बार एक डीसीपी बीएन सिंह की भूमिका में आये और उनके इस भूमिका को सभी ने सराहा, क्योंकि उन्होंने इसमें संवाद कम रखे और अपनी आँखों और चेहरे के भाव से अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी. आगे भी प्रकाश झा एक बार फिर हीरों की भूमिका में आ रहे है.

विकास है जरुरी

ओटीटी के इस दौर को प्रकाश झा एक अच्छा समय मानते है, लेकिन उन्हें पहले की फिल्में और कहानियां कहने का ढंग बहुत पसंद है. उनका कहना है कि हर दौर में कुछ न कुछ विकास अवश्य होता है, जिसमे समय,तकनीक, सोच, परंपरा, शिक्षा, पद्यतियों आदि सभी की ग्रोथ होती है, वैसे ही फिल्मों की कहानियों में भी ग्रोथ होता है. हर वक्त में किसी भी चीज का महत्व होता है. फिल्मे पहले भी बनती थी, आज भी बनती है और कल भी वैसी ही बनती रहेगी.

सन्देश नए कलाकारों को

नए कलाकार जो एक्टिंग के लिए दूसरे शहरों से आते है, उन्हें लगन और खुद पर विश्वास रखकर काम करते रहे. काम करने की चाहत को पूरा करें, सफलता आती-जाती है, इसलिए उसके बारें में न सोचे और अच्छा काम करें.

सनी लिओनी ने सोशल मीडिया पर दिखाए अपने जख्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 

‘अनामिका’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी.फिल्म रिलीज़ से पहले सनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘अनामिका’ का जमकर प्रमोशन किया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अनामिका की ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आपके रोंगटे ख़ड़े हो जाएंगे. एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर कर रही हैं जिनमें उनके शरीर और चेहरे पर जख्मों के निशान दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

एक फोटो में सनी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके चेहरे से लेकर पीठ तक पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी की ‘अनामिका’ वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाने हैं, जिसमें उनके साथ समीर सोनी , सोनाली सहगल , राहुल देव , शहज़ाद शेख और अयाज़ खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.

‘लक्ष्मी बम’ की इस एक्ट्रेस ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos

गायिका से अभिनेत्री बनी अमिका शैल धीरे धीरे खुद को बदलती जा रही हैं. यूं तो अमिका शैल को बतौर अभिनेत्री और गायिका कोई खास सफलता अब तक नही मिल पायी है.वह एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’’और ‘मिर्जापुर’ का भी 2018 में हिस्सा रह चुकी हैं.

कोरोना काल यानी कि 2020 में वह ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित फिल्म‘‘लक्ष्मी बम’ में भी नजर आयीं, मगर अभी तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने में असफल रही हैं. तो अब खुद को सूर्खियों में रखने तथा खुद के अंदर बदलाव लाते हुए इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बिकनी वाली तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.

act

उनके नजदीकी सूत्रों का दावा है कि फरवरी के ठंड के माह में वह अपनी इन बिकनी तस्वीरों के माध्यम से तापमान को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

हम सभी जानते है कि अमिका शैल ने बौलीवुड में एक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.वह सबसे पहले संगीत के रियालिटी शो ‘‘लिटिल चैंप्स’ में दिखाई दी थीं. उसके बाद वह ‘सा रे गा मा पा’,‘इंडियन आयडल’और ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ जैसे कई संगीत के रियालिटी शो में भी नजर आईं.उसके बाद वह पहली बार कलर्स पर प्रसारित टीवी सीरियल ‘उदयन’,‘दिव्य दृष्टि’और ‘बलवीर रिटर्न्स’में भी नजर आयीं.

amika

अमिका शैल खुद को गायक व अभिनेत्री के साथ साथ फैशन दिवा भी मानती हैं. उनका दावा है कि लोग उनके पहनावे के दीवाने हैं. वह काइली जेनर, किम कार्दशियन और जेनिफर लोपेज से अपने फैशन के लिए प्रेरणा लेती हैं.

actress

अपने दुबले-पतले फिगर के लिए जानी जाने वाली अमिका शैल फिटनेस उत्साही हैं. वह वर्कआउट करने से कभी नहीं चूकती हैं. अब पहली बार अपनी सुंदर काया से हर किसी को मोहित करने के लिए अमिका शैल ने खासतौर पर बिकनी पहनकर फोटो शूट करवाया है. उनका दावा है कि इन तस्वीरों के चलते उनके प्रशंसक उन पर टूट पड़ेंगे.

amika

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

अभिनेत्री अमिका शैल को उम्मीद है कि इन तस्वीरों में नजर आ रहा उनका छरहरा बदन उनके प्रशंसकों को 2021 में फिटनेस की प्रेरणा देगा. अमिका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं.

अब देखने योग्य बात यह होगी कि इन बिकनी तस्वीरों से 2021 में बतौर अभिनेत्री उन्हें कितना काम मिलता है?

‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

रेटिंग : डेढ़ स्टार

निर्माता : यूडली फिल्मस

निर्देषक : नचिकेत सामंत

कलाकार : साकिब सलीम, श्वेता बसु प्रसाद, राजेश तैलंग, पूजा बेदी, आदर मलिक, सुभा राजपूत, जसमीत सिंह भाटिया, मधु सचदेवा और प्रणय मनचंदा व अन्य.

अवधिः  एक घंटा 57 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म : जी

महानगरों में आधुनिकता की बयार के चलते ‘लिव इन रिलेशनशिप’ का चलन बढ़ता जा रहा है, मगर लिव इन रिलेशनशिप में रहे वालों को किराए पर मकान मिलना बहुत मुश्किल है. इसी मूल मुद्दे पर काॅमेडी कपल के तौर पर स्टैंडअप काॅमेडी करने वाले दीप व जोया के इर्द गिर्द घूूमने वाली रोमांटिक काॅमेडी फिल्म ‘‘काॅमेडी कपल’’ लेकर आए हैं फिल्मकार नचिकेत सामंत. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी 5’’ पर 21 अक्टूबर से देखा जा सकता है. मगर इसे बच्चों के साथ देखना है या नहीं, यह सवाल भी अहम है.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

कहानी:

फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप में एक शहरी जोड़े की आधुनिक प्रेम कहानी है, जो भारत की पहली और सर्वश्रेष्ठ हास्य जोड़ी बनने की ख्वाहिश रखती है. कहानी गुड़गांव से शुरू होती है, जहां पर दीप शर्मा (साकिब सलीम) और जोया बत्रा (श्वेता बसु प्रसाद) लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए एक साथ स्टैंडअप काॅमेडी करते हैं. वह देश के पहले काॅमेडी कपल हैं. इनका मैनेजर सिद्धू (प्रणय मनचंदा)  है. दीप व जोया की जिंदगी की कहानी काफी अलग है. दीप शर्मा छोटी जगह बिलारी का रहने वाला है. उसके पिता मुकेश (राजेश तैलंग) और मां (मधु सचदेवा) ने किसी तरह उसे पढ़ाकर इंजीनियर बनाया.

दीप शर्मा गुडगांव में इंजीनियरिंग की नौकरी कर रहे थे. पर अचानक नौकरी छोड़कर जोया संग जोड़ी बनाकर स्टैंडअप काॅमेडी करने लगे. उधर जोया बत्रा की मां जोहरा (पूजा बेदी) पेरिस में रहती हैं. आत्मनिर्भर हैं और नग्न तस्वीरें बनाया करती हैं. जब जोया बहुत छोटी थी, तभी उसके पिता ने उन्हे छोड़ दिया था. जोया ने अपनी मां को दीप के बारे में सब कुछ बता रखा है. जोया की मां उसे समझाती रहती हैं कि दीप पर यकीन मत करना. सभी मर्द कमीने होते हैं. इधर दीप ने अपने माता पिता से सब कुछ छिपा रखा है.

दीप व जोया के ‘लिव इन रिलेषनशिप’ और उनका खुलेआम एक दूसरे को किस करना, सेक्स की बातें करना आदि हरकतों के चलते भी किराए के मकान नहीं मिलते. एक बार झूठ बोलकर खुद को भाई बहन बताकर किराए का मकान पा गए. पर सोसायटी वालों ने दोनो को लिफ्ट में एक दूसरे को ‘किस’ करते हुए एक दूसरे में आकंठ डूबे देखकर निकाल बाहर कर दिया. नया किराए का मकान मिलने तक दीप अपने दोस्त रोहण (आदार मलिक) के यहां और जोया अपनी सहेली अदिति (सुभा राजपूत) के यहां रहती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट निशांत मलकानी और कनिका मान का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, देखें Photos

हर बार एक नया झूठ बोलकर वह किराए का मकान पाते रहते हैं. तो वहीं स्टैंडअप काॅमेडिन के तौर पर ‘गौ मूत्र’ को लेकर किए गए जोक्स के चलते पुलिस व गौशाला वाले पीछे पड़ जाते हैं. दीप को माफी मांगनी पड़ती है. उनका सच दीप के माता पिता के सामने आ जाता है. दीप के माता पिता नाराज होकर बिलारी लौट जाते हैं. इधर गुस्से में दीप हर बात के लिए जोया को दोषी ठहरा देता है. दोनों अलग हो जाते हैं पर फिर एक हो जाते हैं.

लेखन व निर्देशनः

नचिकेत सामंत का निर्देशन आम रोमांटिक मसाला फिल्मों का ही अनुसरण करता है. कथानक का उपचार, दिशा व संपादन सब कुछ बेकार है. यह रोमांटिक काॅमेडी फिल्म है, मगर कमजोर पटकथा के चलते दर्शक को हंसी आती ही नही है. रोमांस के नाम पर ‘सेक्स’की बातें और ‘किस’/चुम्मा चाटी के अलावा कुछ नही है. सारे जोक्स अति साधारण हैं. पूरी फिल्म अधपकी खिचड़ी की तरह है. फिल्म ‘लिव इन रिलेशनशिप’ की वजह से समस्यायों को भी ठीक से चित्रित नही कर पायी. क्योंकि लेखक व निर्देशक ने कोई शोधकार्य किए बगैर हवा में तीर चलाने का प्रयास किया है. दीप और जोया के बीच का संघर्ष सरल और सामान्य होने के बजाय यदि रचनात्मक और अलग होता, तो फिल्म कुछ ठीक हो सकती थी. इंटरवल के बाद बीस पच्चीस मिनट अवश्य कुछ सकून देते हैं अन्यथा तकलीफ देह है. फिल्म का क्लायमेक्स बहुत ही साधारण व सतही है.

फिल्मकार ने टीवी के समाचार चैनलों  और दक्षिणपंथी राजनीतिक संगठनों द्वारा कॉमिक्स के सेंसर को लेकर भी बहुत ही सतही ढंग से कटाक्ष करने का प्रयास किया है. फिल्म में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर बात करने का लेखक व निर्देशक ने असफल प्रयास किया है. लेखक व निर्देशक दोनों को ही काफी मेहनत करने की जरुरत थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : हिना खान और गौहर खान हुईं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ, जारी हुआ नया प्रोमो

अभिनयः

जोया बत्रा के किरदार में श्वेता बसु प्रसाद का अभिनय कमाल का है. श्वेता बसु प्रसाद ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि वह अपने समकालीन अभिनेत्रियों के मुकाबले एक पायदान ऊपर हैं. साकिब ने भी दीप के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यही है कि साकिब सलीम और श्वेता बसु प्रसाद की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. मगर दोनों ही कलाकारों को पटकथा व संवादों का सहारा नहीं मिला. दीप के पिता मुकेश के किरदार में राजेश तैलंग का अभिनय भी शानदार है. तैलंग ने दीप के सख्त, पारंपरिक पिता की भूमिका निभाई है, जो सोचते हैं कि विज्ञान सबसे अच्छा विषय है और एक इंजीनियर बनना एक पेशेवर कैरियर का चरम है. जबकि पूजा बेदी ने उदार, मुक्त उत्साही कलाकार माँ के छोटे किरदार में भी जान डाली है. अन्य कलाकारों का अभिनय ठीक ही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें