रिएलटी शो बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो इस शो के फैंस है. जी हां, सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही सबसे सामने आने वाला है बिग बॉस ओटीटी2, 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो रीलिज किया गया है जिसमें सलमान खान नजर आ रहे है.
Everyone’s favourite @beingsalmankhan is all set to bring back India’s biggest reality show, Bigg Boss to OTT!
Aur iss baar, lagayenge bhi aap aur bachayenge bhi aap.
Stay tuned for the #BBOTT2 anthem drop. #BBOTT2onJioCinema streaming free 17 June onwards. #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/iszM0a7Zdo
— JioCinema (@JioCinema) June 6, 2023
जियो सिनेमा के ट्वीटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किय़ा गया है इसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं, इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी. इसके बाद वह डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में बताया गया है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, सबके फेवरिट सलमान खान तैयार हैं इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी वापस लेकर आने के लिए. और इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप. जुड़े रहिए बिग बॉस ओटीटी के एंथम ड्रॉप के लिए. बताते चलें कि ये पहला मौका होगा जब सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकते हैं. इस लिस्ट में अविनाश सचदेव, पूजा गोर, जिया शंकर, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है. हालांकि, 17 जून को एकदम क्लियर हो जाएगा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किस-किस स्टार्स की एंट्री हुई है.