बिग बॉस 16: राहुल वैद्य को लगता है कि एमसी स्टेन और शिव ठाकरे को घर से बाहर निकालना चाहिए क्यूकी वो घर में रहने के लायक नहीं है, बीते एपिसोड एमसी स्टेन और शालिन भनोट के बीच जबरदस्त झगड़ा दर्शकों को देखने को मिला जोकि ऐसी लड़ाई इससे पहले नहीं दिखी थी, टीना दत्ता के पैर में मोच आ जाने की वजह से शालीन भनोट उन्हे देखने के लिए दौड़ पड़े तभी एमसी स्टेन ने कहा की उसे डॉक्टर देखे तो ज्यादा बेहतर है.
इसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे को अशब्द कहा और दोनो के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई थी दोनों आपस में मार पीट पे उतर आए एमसी स्टेन ने शालिन भनोट को मारने के लिए फूलदान उठा लिया. तभी शिव ठाकरे ने शालिन भनोट को मुक्का मारकर उन्हे रोका. यह एक हिंसक लड़ाई थी जिसके कारण टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच में लड़ाई भी हुई.
इन सबके बीच, सुंबुल तौकीर का एक के पक्ष में उतर आए, उन्होंने शालिन भनोट को कस कर गले लगा लिया. वो उनसे कहते रहे कि वह हिंसक नहीं होने देंगे लेकिन ऐसा लग रहा था की उसे उस पर भरोसा नहीं है. सुंबुल तौकीर रोने लगे और उन्हे गले लगा लिया.
बीते एपिसोड मे अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम मे भी हुई थी लड़ाई
एक बार फिर प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम एक दूसरे से लड़ते भिड़ते नजर आए. इसी बीच अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम की तुलना राखी सावंत से कर दी. कुछ दिनों पहले प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम को सपोर्ट करते नजर आ रही थी और अब वो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए है और कई बार ऐसा भी देखा गया है जब प्रियंका किसी से लड़ती थी तो अंकित उनका फुल सपोर्ट करते थे और इसी बीच उनके बीच लड़ाई होने के कारण अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम को किया राखी सावंत से कम्पेयर, अंकित के यह बात से पूरे घरवाले दंग रह गए. अंकित ने अर्चना को राखी सावंत से कम्पेयर करते हुए बोल की ‘यह राखी सावंत बनना चाहती है लेकिन इसे यह नहीं पता की राखी सावंत को सिर्फ एंटेरटेनमेंट के लिए बुलाया जाता है इसी वजह से अभी तक वो ट्रॉफी नहीं जीती.