Anupama आज के टाइम में सभी का फेवरेट शो बन चुका है घर-घर इस शो की पहचान है इतना ही नहीं, इस सीरियल के स्टार भी काफी हिट है जिन्हे दर्शक खूब प्यार लूटाते है. ऐसे ही अनुपमा को कोसने वाली एक्ट्रेस डिंपल, यानी की निशी सक्सेना दर्शको को खूब पसंद आती है चाहे सीरियल में उनका नेगेटिव रोल ही क्यो ना हो. लेकिन आज हम निशी सक्सेना के बारे में बताएंगे कि वो रियल लाइफ में कितनी हॉट है अनुपमा यानी रूपाली गागुली के कितनी करीब है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले निशी सक्सेना एक टिकटॉकर हुआ करती थी. टिकटॉक पर निशी सक्सेना के लाखो फॉलोअर्स हुआ करते है. निशी सक्सेना भोपाल की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने होमटाउन भोपाल में एक शूट के लिए गई थीं, तब वहां पर उन्हें ‘अनुपमा’ की टीम का कॉल आया था. उन्हें मेकर्स ने डिंपल का रोल ऑफर किया था. निशी सक्सेना ने ‘अनुपमा’ में रोल मिलने वाली बात किसी को नहीं बताई थी.उन्होंने इस बात का अंदाजा अपने परिवार को भी नहीं दिया था. निशी ने परिवार से छुपकर इस सीरियल का ऑडिशन दिया था.
View this post on Instagram
घरवालो से क्यो छुपाया ऑडिशन
निशी सक्सेना ने बताया था कि मीटिंग और मॉक शूट के बाद जब उन्हें ये रोल मिल गया था, वह तब तक चुप रहीं. उन्होंने परिवार को कुछ नहीं बताया। शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ही उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. निशी ने एक इंटरव्यू में परिवार से ‘अनुपमा’ के ऑफर छुपाने की बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि अनुपमा उनके परिवार का फेवरेट सीरियल है. वह नहीं चाहती थीं कि अगर वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाए तो उनके मां-पापा उदास हो.
रियल लाइफ में हॉट है डिंपल
निशी सक्सेना पूरे सीरियल में रुपाली गांगुली को कोसती नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में निशी और रुपाली का बॉन्ड काफी शानदार हैं. दोनों अक्सर पार्टी में फोटोज क्लिक करवाती हैं. निशी सक्सेना सीरियल ‘अनुपमा’ में सूट-सलवार या फिर साड़ी पहने ही दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं. निशी अक्सर पार्टीज मे शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट होती है.