बॉलीवुड मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan) के सबसे बड़े टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि इस शो के कंटेस्टेंट निशांत मलकानी (Nishant Malkani) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपनी को-स्टार और सबसे अच्छी दोस्त कनिका मान (Kanika Mann) के साथ बोल्ड अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : हिना खान और गौहर खान हुईं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ, जारी हुआ नया प्रोमो
कनिका मान (Kanika Mann) ने ‘जी टीवी’ (Zee TV) के पौपुलर सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ (Guddan Tumse Na Ho Payega) में अपनी बेहतरीन अदाकारी से घर घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने भी इस शो में बतौर लीड रोल काम किया है. हाल ही में कनिका मान (Kanika Mann) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और निशांत का एक बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है जिसमें दोनों के लुक्स देख फैंस के होश उड़ गए हैं.
इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) का बोल्ड अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे लगातार कमेंट्स कर उनकी और निशांत की तारीफ कर रहे हैं. इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहनी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ निशांत मलकानी की अपने कातिलाना लुक्स से फैंस को दीवाना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, ग्लैमर का लगा डबल तड़का
View this post on Instagram
We really tried to look hot !! 😌 Styled by @anusoru 📸 @flamingo.productions
इससे पहले भी कई बार कनिका मान (Kanika Mann) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने अपने फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जो कि काफी वायरल भी हुए हैं. फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. बात करें इन फोटोज की तो इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) ब्लैक कलर का वन पीस पहनी नजर आ रही हैं तो वहीं निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई है. इन फोटोज में दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर
बात की जाए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की तो इस शो में निशांत मलकानी (Nishant Malkani) आगे बढ़ने की खूब कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने उन्हें निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) की कठपुतली कहना शुरू कर दिया है. वहीं एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) भी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के अलावा कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दे चुकी हैं.