लाइव शो के दौरान भोजपुरी सिंगर को लगी गोली, अस्पताल में हुई भर्ती

इन दिनों भोजपुरी स्टार को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. इस बुरी खबर में सिंर के साथ एक घटना घटी है जिसके बाद उनके फैंस हैरान है जी हां, हम बात कर रहे है भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की बात जो, अक्सर अपने लाइव पर्फोमेंस देती रहती है लेकिन इस बार उनके साथ कुछ हादसा हो गया है जो कि अब अस्पताल में भर्ती है. बता दें, निशा उपाध्याय के पैर में गोली लग गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sandeep Rangwa (@rangwa_sandeep)

आपको बता दें, कि निशा उपाध्याय भोजपुरी सिंगर है जो कि अपने लाइव पर्फोमेंस देती रहती है लेकिन इस बार उनको परफोम करना भारी पड़ गया है गनीमत है कि उनका जान को खतरा  नहीं हुआ है. निशा उपाध्याय बिहार के सारण जिले में परफोम कर रही थी. जहां वो हर बार की तरह स्टेज पर गाना गा रही है औऱ हर बार की तरह उन्हे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रखी थी,ऐसे में किसी फैन ने हवा में फाइरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद य गोली निशा उपाध्याय के पैर में जा लगी. जिसके बाद उन्हे पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि गोली किसे चली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫ãløk💫 (@aloksinghrajput_23)


निशा उपाध्याय की हेल्थ को लेकर अपडेट भी सामने आया है.बताया जा रहा है अस्पताल में डॉक्टर्स ने निशा उपाध्याय के पैर का ऑपरेशन करके गोली को बाहर निकाल दिया है. अब निशा उपाध्याय पहले से बेहतर हालत में हैं और अपने करीबियों से मुलाकात भी कर रही हैं. बताते चलें कि भोजपुरी स्टार्स के साथ ये इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह सहित तमाम भोजपुरी स्टार्स को फैंस की एक्साइटमेंट का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें