लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पूरे देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन जारी कर दिया था. जबकि ‘कोरोना’ की वजह से 19 मार्च से ही फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग बंद कर दी गयी थी. 23 जून से महाराष्ट्र सरकार ने पुनः शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी, तब कुछ सीरियलों की शूटिंग  शुरू हुई, पर सभी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हर सीरियल के सेट पर कुछ कलाकार कोरोना से संक्रमित भी हुए. फिल्मों की शूटिंग बामुश्किल अक्टूबर माह में शुरू हुई है और वह भी उन फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है, जिनकी दो से दस दिन की शूटिंग बकाया है. सभी हर तरह के सुरक्षा के उपाय करते हुए डर के माहौल में शूटिंग कर रहे हैं. सभी इसे बड़ी आपदा मानकर चल रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

And it’s a Wrap!! Chandini❤️

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

मगर मूलतः आरा, बिहार निवासी मशहूर भोजपुरी अभिनेता, गायक व संगीतकार पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी नई फिल्म ‘‘चादनी’’ के निर्माता और निर्देशक का हौसला आफजाई करते हुए उन्हे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए कहा. परिणामतः पवन सिंह (Pawan Singh) व निधि झा (Nidhi Jha) की जोड़ी की फिल्म ‘‘चांदनी’’ की शूटिंग लाॅकडाउन के दौरान ही कुछ दिन मुंबई और फिर कुछ दिन पटना में करके फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी.

 

View this post on Instagram

 

Forever i am yours and eternally you are mine💚

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

इस तरह लाॅक डाउन में ही भारत के ही अंदर शूटिंग शुरू कर शूटिंग पूरी करने वाली ‘‘चांदनी’’ पहली फिल्म बन गयी है. इससे पहले अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’ की शूटिंग शुरू कर खत्म की, पर अक्षय कुमार की इस फिल्म का फिल्मांकन भारत में नहीं, बल्कि स्काॅटलैंड में हुआ. फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइंस का विशेष ध्यान रखा गया, तब जाकर यह फिल्म पूरी हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

फिल्म ‘चांदनी’ में पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) के साथ बृजेश त्रिपाठी और दीपक सिन्हा भी फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण ‘माधुरी फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है, जिसे ‘मां अंबा फिल्म्स’ और ‘फ्यूचर विज इंटरटेंमेंट’ प्रस्तुत कर रहा है. फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Finding Happiness in the Chaos! . . . . . . Thank you @lavanyas_closet for this adorable piece 💕

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

इस फिल्म की चर्चा करते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा- ‘‘लॉकडाउन के बीच फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था. फिर भी हमने कोशिश की और एक ही शेड्यूल में फिल्म को पूरा किया. यह फिल्म बेहद अच्छी और रोचक बनी है. दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के गाने भी शानदार हैं. हम अभी इसकी विषयवस्तु और कहानी को लेकर चर्चा नहीं करना चाहते. क्योंकि जब तक देश के सभी सिनेमाघर खुल नहीं जाते और दर्शक सिनेमाघर की तरफ रूख नही करता, तब तक इसे फिल्म के प्रदर्शन की कोई योजना नही है.’’

इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

साल 2016 में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ अपने फिल्मी करियल की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस निधी झा (Nidhi Jha) आज लाखों दिलों की जान बन चुकी है. निधी झा ने भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ (Gadar) से फिल्मों में डेब्यू किया था और तभी से वे लोगों के दिलों में बस्ती चली गई और आज वे भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

I’m a Barbie girl in a barbie world 💜

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ निधी झा (Nidhi Jha) ने पौपुलर टेलिवीजन सीरियल्स जैसे कि बालिका बधु (Balika Vadhu), सपने सुहाने लड़कपन के (Sapne Suhane Ladakpan Ke), क्राइम पैट्रोल (Crime Patrol), अदालत (Adalat) जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. ऐसा देखनें में आया है कि भोजपुरी एक्ट्रेस निधी झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने नए-नए लुक्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

It is better to be hated for what you are than to be loved for what you are not!

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

फैंस भी निधी झा के हर लुक को काफी प्यार देते हैं और जमकर उनकी तारीफ करते हैं. आज जो हम आपको निधी झा (Nidhi Jha) के लुक्स दिखाने जा रहे हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि निधी को दुल्हन की तरह सजने संवरने का काफी शौंक है. जी हां उन्होने अपने कई फोटोशूट्स दुल्हन का गेट-अप कैरी किए हुए करवाए हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

इन फोटोज के देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि निधी झा दुल्हन के गेट-अप में सचमुच कयामत बरसाती हैं. वैसे तो उनका हर लुक ही काबिल-ए-तारीफ होता है लेकिल उनकी इन नई नवेली दुल्हन बनी फोटोज ने तो जैसे लोगों के दिल ही जीत लिए हों. निधी की इन खूबसूरत फोटोज को देख कोई भी उनके प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“Being someone’s first love may be great, but to be their last is beyond perfect.”❤️

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें