पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 4 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है जिसके कारण शो के मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट
ऐसे में एक नाम ऐसा सामने आया है जो कि बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहतीं और वो नाम है टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का. जी हां एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने बिग बॉस के घर में जाने से साफ इंकार दिया है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नागिन 4 (Naagin 4) फेम निया शर्मा शो का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ (Khatron Ke Khiladi – Made in India) की ट्रौफी अपने नाम कर ली है. खबरों की माने तो निया शर्मा बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहती क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में जाने से उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर
एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ऐसा लगता है कि बिग बॉस के घर में काफी विवाद होते रहते हैं जिसका असर घर के बाहर पर्सनल लाइफ पर भी काफी पड़ता है और तो और उन्हें कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे से भी बचना है जिसकी वजह से उन्होनें शो में जाने से साफ इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट