बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों मोज मस्ती के मूड में है. पति अंगद बेदी के साथ नेहा इन दिनों मालदीव में छुट्टी बिता रही है. हाल ही में दोनों की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटोज में नेहा और अंगद के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. नेहा की अंगद के साथ इस बिकिनी फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. नेहा की इन फोटो से साफ पता जल रहा है की दोनों अपने वेकेशन को काफी एंजौय कर रहे है.
पति के साथ की पूल में मस्ती
नेहा ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है इस में वो और अंगद मालदीव के समुंदर में काफी मस्ती करते नजर आ रहे है. नेहा ने इन फोटोज में रेड और वाइट पुलका डोट वाली बिकिनी और अंगद शर्टलेस नजर आ रहे है साथ में आंखों में काला चश्मा दोनों को काफी हौट लुक दे रहा है.
View this post on Instagram
Casually getting into the weekend and into the ocean… 🌊🏖🐬 @centaragrandmaldives #maldives
ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: ‘मस्त-मस्त’ गर्ल के साथ यूं नाचे
बर्थडे के लिए चुना वेकेशन
नेहा धूपिया का 27 अगस्त को जन्मदिन है और उनके पति अंगद बेदी इसको स्पेशल बनाना चाहते है. इसलिए दोनों ने इस खास मौके के लिए मालदीव वेकेशन को चुना. बता दे नेहा इस बार अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों काफी एक्साइडेट नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें- ‘कैसी ये यारियां’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड
फोटो शेयर कर लिखा कैप्शन
नेहा ने इस फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘Casually getting into the weekend and into the ocean… इससे पता चलता है का नेहा का इस साल का Birthday काफी स्पेशलियल होने वाला है. नेहा और अंगद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है शायद यही कारण है की जब भी दोनों अपना फोटोज शेयर करते है तो फैंस कमेंट करते करते थकते नहीं है.