भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री कैसे बनी नीलू शंकर सिंह

भोजपुरी सिनेमा जगत में नीलू शंकर सिंह एक ऐसी अभिनेत्री हैं,जिन्होंने बहुत कम समय में स्टार अभिनेत्री का दर्जा हासिल करने में सफल रही हैं. जी हां! नीलू शंकर सिंह ने 2017 में फिल्म‘बेटवा बाहुबली 2‘में अजय दीक्षित के साथ अभिनय कर अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी.

इसके बाद वह विराज भट्ट के साथ फिल्म‘हमार बलवान’में नजर आयी थी.फिर निर्देशक मिथिलेश अविनाश के साथ उन्होंने फिल्म ‘लज्जो’की, जिसको लेकर उनकी काफी चर्चा हुई.उसके बाद फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ को दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब प्यार दिया. इस तरह अब तक उनकी पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि नीलू ने 14 फिल्मों की शूटिंग कर ली हैं. 2021 में अब तक ‘बी4यू’ टीवी चैनल पर भी ‘नई रस्में नयी कसमें’ और ‘नकली सिंदूर’जैसी फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं.

इस साल रिलीज होने वाली उनकी फिल्मों में ‘हंगामा’(छोटू पाण्डेय), ‘छोरा छिछोरा’, ‘सुहागन’(समर सिंह), ‘प्रेम युद्ध’ (गौरव झा), ‘हमरे भउजी के बहिनिया‘ (प्रेम सिंह) इत्यादि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना रानौत के पदचिन्हों पर चल रही है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

फिलहाल नीलू शंकर सिंह,निर्देशक चुनमुन पंडित की भोजपुरी फिल्म ‘बेबसी’ की शूटिंग बिहार के जिला कैमूर भभुआ के धरहरा गांव में कर रही हैं.निर्मात्री निशा कुमारी की इस पारिवारिक फिल्म में नीलू शंकर सिंह सशक्त भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके नायक पंकज मेहता हैं. यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है.

गौरतलब है कि नीलू शंकर सिंह ने पिछले माह भोजपुरी फिल्म ‘हमरे भउजी के बहिनिया’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके नायक राऊडी हीरो प्रेम सिंह हैं. फिल्म हमरे भउजी के बहिनिया के निर्माता, निर्देशक समीर सिंह,सहनिर्माता हिम्मत सिंह हैं.इसके अलावा अभी हाल में ही नीलू ने बक्सर के गायक व अभिनेता छोटू पांडे के साथ फिल्म ‘दुलरुआ’ की शूटिंग पूरी की हैं, जिसमें कुणाल सिंह भी एक अहम किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

रायबरेली, उत्तर प्रदेश निवासी नीलू शंकर सिंह तकदीर को बहुत मानती हैं. वह कहती हैं ‘‘तकदीर मुझे यहां तक लेकर आयी है. मैंने बचपन से हिरोइन बनने का कोई सपना नहीं देखा था.पर तकदीर ने चमत्कार दिखाया. मुझे अपने पापा के नाम को रोशन करने का मौका मिला है. तो मैं सच्चाई की राह पर आगे बढती रहूंगी. न किसी से गिरकर काम माँगना है और न ही कोई समझौता करना है.मेरा काम करने का यही नियम है.’

कभी पुलिस अफसर बनना चाहती थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस…

उत्तर प्रदेश का रायबरेली जिला राजनीति के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. यहां की लड़कियां अब ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपना नाम रोशन कर रही हैं. रायबरेली की रहने वाली नीलू शंकर सिंह की पढ़ाई रायबरेली और मुंबई में हुई. वे पुलिस अफसर बन कर जनता की सेवा करना चाहती थीं,

पर बाद में मौडलिंग करने लगीं. मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. 2 साल के अपने फिल्मी कैरियर में नीलू शंकर सिंह ने भोजपुरी सिनेमा की 9 फिल्में की हैं. इन सभी फिल्मों में उन का लीड रोल ही रहा है. वे अपनी कामयाबी में मातापिता और दर्शकों को सब से अहम मानती हैं. नीलू शंकर सिंह की फिल्मों में ‘बेटवा बाहुबली’, ‘लाज्जो’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ खास हैं. उन की आने वाली फिल्मों में ‘हाफ मैंटल’, ‘प्रेम युद्ध’, ‘दिल दीवाना प्यार में’, ‘बलवान’, ‘शक्ति’ और ‘छोरा छिछोरा बा’ अहम हैं. नीलू शंकर सिंह ने अपने कैरियर और भोजपुरी फिल्मों पर लंबी बातचीत की. पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश: फिल्म ‘छोरा छिछोरा बा’ में आप का किरदार क्या है? ‘छोरा छिछोरा बा’ एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में प्रेम बबुआ बतौर हीरो मेरे साथ काम कर रहे हैं. मेरा मस्ती भरा चुलबुला रोल है. इस में मधुर संगीत और डांस है. कुछ जगहों पर कौमेडी के भी सीन हैं. नेपाल की खूबसूरत वादियों में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

एक सामान्य परिवार की लड़की का फिल्मों में काम करना कितना मुश्किल होता है? यह बात तो सही है कि फिल्मों में लड़कियों के कैरियर को ले कर मातापिता के मन में तमाम तरह के सवाल उठते हैं. पर पहले के मुकाबले अब हालात काफी बदल चुके हैं. अब लड़कियां अपने मातापिता से खुल कर बात करती हैं. मातापिता भी सपोर्ट करते हैं. मेरे मातापिता को भी फिल्म लाइन में जाने पर कोई एतराज नहीं था. दरअसल, उन्हें मेरी ईमानदारी और मेहनत पर पूरा यकीन था. मुझे उन का सहयोग ही मिला है. भोजपुरी फिल्मों में काम करने का आप का तजरबा कैसा रहा? मुझे तो पहली फिल्म से ले कर अब तक हर फिल्म में काम का तजरबा अच्छा रहा. सभी का सहयोग मिलता रहा है. मुझे जो भी रोल दिए गए, मैं पूरी मेहनत से काम करती रही.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

मैं हर छोटेबड़े कलाकार से इज्जत से बात करती हूं. मुझे लगता है कि सरल स्वभाव से किसी को भी सहज रूप से आकर्षित किया जा सकता है. भोजपुरी सिनेमा के अलावा भी कोई और क्षेत्र, जहां आप ऐक्टिंग करने की सोच रही हैं? हमारा भोजपुरी सिनेमा अब इतना बड़ा हो चुका है कि इस के अलावा कहीं और जाने का इरादा ही नहीं है. भोजपुरी सिनेमा ही मेरा प्यार है. यहां से मुझे शोहरत और पैसा दोनों ही मिल रहा है. मैं भोजपुरी सिनेमा से बेहद प्यार करती हूं. मैं यहां ही अच्छा नाम और काम कर के रहना चाहती हूं. आप को किस तरह के किरदार पसंद हैं? एक कलाकार के रूप में मुझे हर तरह के किरदार पसंद हैं. इन में मुझे अपनी ऐक्टिंग दिखाने का मौका मिलता है. अभी तक मुझे लीड रोल ही औफर हुए हैं. आगे भी मैं ऐसे ही रोल करना चाहूंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें