आलिया और जाह्नवी से सीधेसीधे टक्कर ले रही है साउथ की सैक्सी एक्ट्रेस रश्मिका और नयनतारा

साउथ की फिल्मों का दबदबा दुनिया भर में दिखता रहा है, उनकी एक्ट्रैसेस भी ट्रेंड में रहती है. साउथ की एक्ट्रेस बौलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है. वे एक्टिंग, फैशन, ब्यूटी में काफी आगे है. इतना ही नहीं, साउथ सिनेमा की एक्ट्रैस बौलीवुड में भी काम कर चुकी है. जो आलिया और जाह्नवी को टक्कर देने में पीछे नहीं है.film

रश्मिका मंदाना

रश्मिका ने फिल्म ‘पुष्पा’ में अपनी परफौर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर दिया था. उन्होंने फिल्म में श्रीवल्ली के रोल में दर्शकों का ध्यान खीचा था. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बौलीवुड में अपनी शुरुआत की. रश्मिका मंदाना की फिल्में और एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई.

रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ और रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में भी काम करती नजर आई है. इनकी एक्टिंग बौलीवुड की एक्ट्रैस आलिया भट्ट से कम नहीं है.

पूजा हेगड़े

पूजा हेगडे एक पौपुलर एक्ट्रेस है. जो साउथ से बौलीवुड की तरफ आई है. पूजा हेगड़े ने ‘मोहनजोदारो’ (2016) से ऋतिक रोशन के साथ बौलीवुड में कदम रखा था, लेकिन मूवी नहीं चली, तो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का फैसला किया. उन्होंने 2019 में ‘हाउसफुल’ के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी की. उन्हें आखिरी बार ‘राधे श्याम’ में प्रभास के साथ देखा गया था. पूजा की एक्टिंग और खूबसूरती की हर जगह चर्चे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


पूजा एक बार फिर अपना ध्यान कुछ बड़ी बौलीवुड फिल्मों की ओर कर रही हैं. उनके पास सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ है.

नयनतारा

नयनतारा दशकों से तेलुगु, तमिल और मलयालम इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस है, जो अब बौलीवुड की ओर रुख कर रही हैं. वे साउथ में सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रैसेज में से एक हैं. वे एटली की ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आई थी. नयनतारा की एक्टिंग और स्टाइल का आज बौलीवुड में हर कोई दीवाना है.

सामंथा रूथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु का एक जानीमानी साउथ एक्ट्रेस है. जो वेब सीरीज ‘फैमिली मैन सीजन 2’ में काम करने के बाद सुर्खियों में आई थीं. वे फिल्म ‘पुष्पा’ में अपने डांस नंबर ‘ऊ अंटवा ऊ ऊ अंटवा’ से दर्शकों के दिलों में छा गई थीं. वे अब टीवी पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. वे ‘कौफी विद करण’ में नजर आने वाली पहली साउथ एक्ट्रेस बनने जा रही हैं. वे चैट शो के अगले एपिसोड में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

बता दें कि सामन्था एक ही साल में दोनों, सर्वश्रेष्ठ तेलुगू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ तमिल एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार को जीतने वाली एक्ट्रेस बनीं. समान्था रुथ प्रभु साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्‍य से शादी के बन्धन में बंधे.

South Movies : नयनतारा की एक तसवीर ने किया फैंस को किया परेशान

साउथ सुपरस्टार्स की दुनिया में आज कई खबरों को लेकर हलचल बनी रही. आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल (Animal) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा बज क्रिएट किया. तो वहीं, आज कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर नए सफर की शुरुआत का इशारा दिया. इधर, तमिल फिल्म स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की मूवी ध्रुव नचथिरम (Dhruva Natchathiram) को लेकर काफी बज बना रहा.

तय वक्त पर नहीं रिलीज हो पाई चियान विक्रम की ध्रुव नचथिरम

तमिल फिल्म स्टार गौतम वसुदेव मेनन ने हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म ध्रुव नचथिरम के तय वक्त पर सिनेमाघर न पहुंच पाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. साथ ही फिल्म स्टार ने कहा कि ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचेगी. जिसका दोबारा ऐलान किया जाएगा. यहीं नहीं, फिल्म को वर्ल्ववाइड स्तर पर बकायदा एडवांस बुकिंग शुरू कर रिलीज किया जाएगा. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस खबर ने लोगों को निराश कर दिया था. ये फिल्म कानूनी पचड़े की वजह से 24 नवंबर के दिन रिलीज नहीं हो सकी है.

डायरेक्टर बनीं नयनतारा

तमिल फिल्म स्टार नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर इशारा दिया कि वो निर्देशन के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. अदाकारा ने कैमरे में झांकती हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘नए सफर के जादू पर विश्वास करें’ इस तस्वीर को देख लोगों ने अधाकारा से पूछा कि क्या वो वाकई डायरेक्शन फील्ड में आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

प्रभास संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मूवी एनिमल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा कि प्रभास स्टारर उनकी अगली फिल्म स्पिरिट में क्या उनके लिए कोई किरदार होगा. एक्टर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो प्रभास अन्ना संग काम करना चाहेंगे.

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना की जमकर खींची टांग

तेलुगु फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ तेलुगु फिल्म स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो में हिस्सा लिया. जहां फिल्म स्टार ने रश्मिका मंदाना की विजय देवरकोंडा को लेकर जमकर टांग खींची. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हुए.

थलापति विजय ने लियो प्रोड्यूसर के बेटे की शादी में मारी धांसू एंट्री

तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय ने हाल ही में फिल्म निर्माता लियो के प्रोड्यूसर के बेटे की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. जहां थलापति विजय डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें