बौलीवुड में ज्यादातर नेगेटिव रोल में देखे जाने वाले एक्टर नवाब शाह इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे है. दरअसर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा के साथ नजर आ रहे है. दोनों इस फोटो में काफी सेंसेशनल नजर आ रहे है. शाह ने इसी साल जून में अपने और पूजा के रिलेशनशिप के बारें में बताया था इसके बाद उन दोनों ले जुलाई में शादी कर ली. शाह ने हिन्दी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी फिल्में की है.
पहले भी कर चुके है फोटोज शेयर
इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर शेयर कर चुके है. नवाब शाह ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी पूजा बत्रा के साथ एक बेहद ही बोल्ड फोटोशूट करवाया था. उनकी उस फोटोज की भी काफी चर्चा हुई थी.
पूजा बत्रा की है ये दुसरी शादी
अनिल कपूर की फिल्म विरासत में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ दूसरी शादी की है. शादी के बाद वो और भी बोल्ड होती जा रही है. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक पूजा की फैन फौलोविंग काफी है. उनके बौल्ड अंदाज को सभी काफी कौम्प्लिमेंट थे रहे है.
फिजाओं में बिखेरे रंग
बौलीवुड स्टार नवाब शाह और पूजा बत्रा के बीच का प्यार फिजाओं में फैलता दिखाई दे रहा है. उनकी हरेक फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती है. नवाब और पूजा खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं और दोनों अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दे रहे हैं. दोनों अपनी शादी के तुरंत बाद ही फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.
42 की उम्र में भी है परफेक्ट फिगर
पूजा बत्रा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है. वो सोशल मीडिया पर योग करते हुए फोटोज डालती रहती है. लेकिन बीते दिनों शेयर की गई उनकी इस फोटो पर फैंस ने सबसे ज्यादा रिस्पांस दिया. इस फोटो में पुजा उलटे नमस्कार करती दिखी जिससे उनकी फेक्सिबिलिटी का पता चलता है.