कहते है इश्क का फितूर कुछ इस तरह सवार होता है कि वह अपने लवर के लिए चांद तारें तोड़ने की बातें करता है हालांकि, ऐसा होता तो नहीं है लेकिन उससे कहीं ज्यादा एक्सपेंसिव गिफ्ट दे देते है. ऐसे ही जानें माने स्टार्स है जो अपनी गर्लफ्रैंड को मंहगे गिफ्ट देकर खुश करते है.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि नेशनल गर्लफ्रैंड डे है. जो पूरे देश भर में मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपनी गर्लफ्रैंड को खुश कर सकते है. लेकिन, कई ऐसे स्टार्स है जो अपनी गर्लफ्रैंड को महंगे गिफ्ट देकर अपना बना लेते है. जिनके गिफ्ट भी सुर्खियों में रहते है. जी हां, क्रिकेटर हो या फिल्म स्टार कोई भी अपने माशूका को गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहता है. इस लिस्ट में कई स्टार्स है.
कोहली ने अपनी गर्लफ्रैंड को दिया था खास तोहफा
इंग्लैंड की खिलाड़ी डेनियल वेट हमेशा ही विरोट कोहली के साथ सुर्खियों मे रहती है. इंग्लैंड की खिलाडी डेनियल को उनकी गर्लफ्रैंड कहा जाता है. एक बार खुद डेनियल ने बताया था कि विराट ने उन्हे बल्ला गिफ्ट किया था. जिसे लेकर वह सुर्खियों में आ गई थी. बता दें, कि डेनियल ने ट्विटर पर कोहली को प्रपोज किया था. हालांकि, इनका रिश्ता सोशल मीडिया पर कभी सामने नहीं आया. लेकिन, कोहली का उनको बल्ला गिफ्ट करना उनका लव ही दिखाता है.
रोनाल्डो ने भी अपनी गर्लफ्रैंड को दिया था तोहफा
पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से खेलने वाले स्टार फुटबौलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रैंड जौर्जिना रौड्रिगेज को एक खूबसूरत तरीके से तोहफा दिया ता. स्टार्स अपनी गर्लफ्रैंड को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. उन्होंने एक बार 28वें जन्मदिन की शुभकामनाएं बहुत ही खास अंदाज में दी थी. उन्होंने जौर्जिना के जन्मदिन पर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर जौर्जिना की फोटो लगवाई थी. इसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ रोनाल्डो ही गिफ्ट किया करते है. जौर्जिया भी गिफ्ट करने में पीछे नहीं रहती है और इस वजह से वे सुर्खियों में रहती है. जौर्जिया ने रोनाल्डो को एक महंगी कार गिफ्ट की थी.
आदित्य रौय ने कैटरीना कैफ को दिया था गिफ्ट
एक्टर आदित्य रौय कपूर बी एक बार सुर्खियों में छाएं हुए थे. जब उन्हे कैटरीना कैफ को गिफ्ट देकर सरप्राइज कर दिया था. ये किस्सा फिल्म ‘फितूर’ के टाइम का है. दोनों ने इस फिल्म को अच्छे से किया था. पर्दे पर दोनों को खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरे आने लगी थी. इसी बीच आदित्य रौय ने कैट को पश्मीना शौल भी गिफ्ट किया था. ऐसा कहा जाता है कि पश्मीना शौल 100% शुद्ध हाथ की कढ़ाई वाला था.
अगर आप भी सेलिब्रेट करने जा रहा है गर्लफ्रैंड डे तो अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए खास गिफ्ट जरूर दें. ये आपकी लव लाइफ में और खुशियां लाएगा. क्योंकि अपनी जीएफ को खुश करने के लिए इससे खास कुछ नहीं हो सकता है. तो गर्लफ्रैंड डे पर दें अनोखा गिफ्ट.