Tarak Mehta शो के जेठालाल की जान खतरे में, 25 गुंडों ने घर के बाहर लगाया पहरा!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak mehta ka oolatah chashma ) शो अपनी कॉमेडी को लेकर सुर्खियो में रहता है जिसके लीड एक्टर जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी(Dilip joshi) अक्सर सुर्खियों में रहते है लेकिन इस बार लाइमलाइम आने की वजह कुछ अलग ही है, जी हां, इन दिनों दिलीप जोशी के फैंस के लिए बुरी खबर है दिलीप जोशी की जान इन दिनों खतरें में नजर आ रही है उनके घर के बाहर 25 गुंड़ो का तांता लगा हुआ है जो कि उनकी जान के पिछे पड़े हुए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

आपको बता दें, कि अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान खतरे में बताई जा रही है. दिलीप जोशी के घर के आस-पास 25 गुंडे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन गुंडों के हाथ में कई खतरनाक हथियार और बम हैं. जैसे ही किसी अनजान शख्स ने यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई वैसे ही पुलिस सकते में आ गई, और दिलीप जोशी को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

खतरे में जेठालाल की जान

जेठालाल के किरदार से दर्शकों को हंसी और ठहाके लगाकर खुश करने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले यह सोच का हैरान है कि आखिर कौन है जो इतने खुशमिजाज इंसान का दुश्मन बना फिर रहा है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को ये फेक कॉल बीते महीने 1 फरवरी को आई थी. इस कॉल में उस शख्स ने बताया था कि कैसे दिलीप जोशी के घर के पास वाले शिवाजी पार्क में 25 गुंडे बम हथियार लिए तैनात नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल दिलीप जोशी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को भी अपने रडार पर ला खड़ा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

उस शख्स ने बताया है कि उन्होंने कुछ लोगों को इन सभी सितारों के बारे में बात करते सुना है. पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और इन सितारों को भी चौकन्ना रहने की चेतावनी दे डाली है. पुलिस मैं इस दौरान मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाते हुए उन्हें z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह खबर सुनने के बाद इन सभी स्टार्स के चाहने वाले इन्हें सिक्योरिटी के साथ चलने की हिदायत दे रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें