वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) से भारत पूरी मजबूती के साथ लड़ रहा है. इस लड़ाई में डॉक्टर्स से लेकर तमाम कोरोना वॉरियर्स का योगदान अब तक सराहनीय रहा है. इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के भतीजे नागेंद्र राय (Nagendra Rai) ने एक और गाना गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं ‘है कोरोना की बात यहां‘ (Hai Corona Ki Baat Yaha). यह गाना लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं – भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’. गाने नागेंद्र राय और मार्कडेय मिश्रा ने लिखा है.
ये भी पढ़ें- संभावना का झलका दर्द: ऐसे में कोई बीमार न हो
नागेंद्र राय ने इस गाने को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इससे पहले भी वे एक गाना ‘कल चमन था, आज ये सेहरा हुआ – देखते ही देखते ये क्या हुआ.‘ रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. वे इस गाने से पहले साथी रे और सिंदुरवा बड़ा अनोमल रे जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी गाना गा चुके हैं. और अब वे कोरोना पर दूसरा गाना लेकर आये हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह गाना कोरोना की तबाही और उसमें भारत के संघर्ष को अमर करेगी.
ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल
हमने इस गाने के जरिये जनजागृति फैलाने का भी प्रयास किया है. इसमें हमने ये भी बताया है कि कोरोना को हराने के लिए हमें अपने घरों में रहकर लड़ना होगा. तभी हम बच पायेंगे और इंसानियत बचेगी. मुझे उम्मीद है मेरा यह गाना श्रोताओं को खूब पसंद आयेगी. कोरोना से लड़ाई में यह गाना लोगों के लिए इनर्जी बूस्टर का काम करेगी. आपको बता दें कि नागेंद्र राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भतीजे हैं. वे लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर राय के बेटे हैं. लालू यादव महावीर यादव के आवास पर ही रहकर पढ़ाई करते थे.