टीवी सीरियल की क्वीन कही जानें वाली जानी-मानी एक्ट्रेस और डायरेक्टर को शो नागिन इन दिनों हिट चल रहा है. जिसका फिलहाल सीजन 6 चल रहा है जिसमें एक्ट्रेस के तौर पर तेजस्वी प्रकाश काम कर रही है, वही अब जल्द ही सीजन 7 शुरु होने जा रहा है जिसके लिए एकता कपूर का नया नाग भी मिल चुका है जिसका नाम है गुलतेशम (Gultesham) को चुना है.
आपको बता दें,कि नागिन का सीजन 6 पहले से हिट चल रहा है इस दौरान एकता कपूर ने सीजन 7 का ऐलान कर दिया है जिससे जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और शो में नए एक्टर और एक्ट्रेस को कास्ट भी किया जा रहा है.बता दें, कि सीजन 7 के लिए चुने जाने वाले नाग गुलतेशम पहले भी सीरियल कर चुके है गुलतेशम ने ये रिश्ता क्या कहलाता है पहले भी नजर आ चुके है.
कौन होगी सीजन 7 में नागिन
View this post on Instagram
एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी में यह रोल निभाने वाली अभिनेत्री काफी खास होती है. अब तक नागिन के किरदार में मौनी रॉय, सुरभि चंदना, निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनिता हस्सनंदनी समेत कई हसीनाएं नजर आ चुकी हैं और अब हर किसी को जानना है कि नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी. बीते दिनों दावा किया जा रहा था कि बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी में से कोई एक नागिन बन सकती हैं. लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.