‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में बीते दिन देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. हमारे देश में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत महत्व है और इसी के चलते हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई ने पूरे दिल से अपनी बहन की रक्षा करने का वादा किया. जहां देश भर में हर कोई रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा था तो वहीं हमारे सेलेब्रिटीज भी इस दिन को एंजौय करते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

Celebrating togetherness ❣️ . . #Family #Love #HappyRakshabandhan #ItsAllMagical #RashamiDesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

हम यहां बात कर रहे हैं टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रश्मि देसाई अपने फैंस की काफी फेवरेट हैं और उनके फैंस उन्हें काफी चाहते भी हैं. रक्षा बंधन के चलते रश्मि देसाई ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे मृणाल जैन (Mrunal Jain) को राखी बांधती हुईं नजर आईं.

आपको यह बता दें कि मृणाल जैन (Mrunal Jain) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के मुंहबोले भाई हैं और इन दोनो नें साथ में सारियल ‘उत्तरन’ (Uttran) में काम किया था और तभी से ही इन दोनों के इस खूबसूरत से रिश्ते की शुरूआत हुई थी. रश्मि देसाई और मृणाल जैन ने एक साथ खूब मस्ती की और बेहतरीन पोज़ देते हुए जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

 

View this post on Instagram

 

घर बैठे बैठे ही feeling #Festive 😉💚 . . Outfit – @style__inn Styled & Designed : @richa_r29 🤗🥰

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

हाल ही में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में देखा गया था जहां रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल खड़ हुए थे लेकिन जिस अंदाज में रश्मि देसाई ने सभी बातों का सामना किया था वे वाकई तारीफ के काबिल था और तभी से रश्मि देसाई के फैंस और भी ज्यादा उन्हें पसंद करने लगे थे.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें